herzindagi
steps to use sanitary napkin vending machine

सैनिटरी नैपकिन की वेंडिंग मशीन को यूज करने का तरीका जानें

बहुत से लोगों को सैनिटरी नैपकिन की वेंडिंग मशीन यूज करने का तरीका मालूम नहीं होता है। इस आर्टिकल में जानें कि आप कैसे वेंडिंग मशीन इस्तेमाल कर सकते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-05-23, 14:09 IST

How to Use Sanitary Napkin Vending Machine:सैनिटरी नैपकिन की वेंडिंग मशीन आपको महिला शौचालयों, कॉलेजों, अस्पतालों, रेलवे स्टेशनों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लगी दिख जाएदी। बहुत बार जरूरत होने के बावजूद भी महिलाएं सैनिटरी नैपकिन की वेंडिंग मशीन इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं क्योंकि उन्हे मशीन इस्तेमाल करने का तरीका मालूम नहीं होता है। इस आर्टिकल में हम आपको इसी से जुड़ी जानकारी देने वाले हैं।

सबसे पहले पढ़ें निर्देश

tips to use sanatry pad vanding machine

आपको हर जगह पर सैनिटरी नैपकिन की अलग वेंडिंग मशीन लगी दिखाई देगी। आमतौर पर सारी मशीन लगभग एक जैसी ही होती है, बस उन्हें इस्तेमाल करने का तरीका अलग होता है। मशीन को इस्तेमाल करने से पहले आपको उसपर लिखे सारे निर्देशों को अच्छे से पढ़ना है।

इसे भी पढ़ेंःबॉलीवुड की ये फिल्में करती हैं मेंस्ट्रुअल हाइजीन से जुड़े मुद्दों पर बात

पेमेंट कैसे करें

सैनिटरी नैपकिन की वेंडिंग मशीन में पेमेंट के लिए अलग से जगह दी गई होती है। बहुत सी मशीन सिर्फ सिक्का ही एक्सेप्ट करती है, तो कुछ मशीन में ऑनलाइन पेमेंट लेने का भी ऑप्शन होता है। एक पेड कितने का है यह जानकारी मशीन पर दी गई होती है। जैसे ही आप पेमेंट करेंगे तो आपका सेनेंट्री नेपकीन बाहर आ जाएगा।

कब काम आती है वेंडिंग मशीन

pad machine

बहुत बार ऐसा होता है कि हम घर से बाहर होते हैं और हमारे पास सैनिटरी पेड नहीं होता है। ऐसा होने पर पेड की वेंडिंग मशीन बहुत काम आती है। यही कारण है कि आजकल आपको स्कूलों, कॉलेज, मॉल, सुपरमार्केट, सिनेमा थिएटर, ऑफिस, हॉस्टल, बैंक्वेट हॉल, रेलवे स्टेशन और अस्पतालों जैसी बहुत सी जगह पर सैनिटरी नैपकिन की वेंडिंग मशीन लगी दिख जाएगी।

इसे भी पढ़ेंःWorld Menstrual Hygiene Day: जानिए इस दिन से जुड़ी कुछ खास बातें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Twitter

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।