ऑनलाइन पेमेंट करते समय इन बातों का रखें खास ध्यान

ऑनलाइन पेमेंट करने से पहले अगर आप कुछ बातों का ख्याल नहीं रखते हैं तो आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

safest payment method

ऑनलाइन पेमेंट करना काफी ज्यादा आसान होता है। ऐसे में आज कल के सभी लोग ऑनलाइन पेमेंट पर निर्भर हो गए है। अगर आप भी ऑनलाइन पेमेंट करती हैं तो आपको भी कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए। ऑनलाइन पेमेंट के साथ आजकल काफी ज्यादा फ्रॉड होने लगे हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं ऑनलाइन पेमेंट करते समय हमें किन- किन चीजों का विशेष ख्याल रखना चाहिए।

किसी भी जगह पेमेंट ना करें

कई लोग होते हैं जो बिना जानें किसी भी जगह पेमेंट कर देते हैं। अगर आप भी ऐसा करती हैं तो आपको अपनी आदत को बदलना होगा। किसी भी नए साइट पर जाकर आपको पेमेंट नहीं करना चाहिए। कई सारें फ्रॉड ऐप है जहां आप आसानी से हैक हो सकती हैं। ऐसे में आपका काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है।

यूपीआई पिन कभी ना करें शेयर

things to consider before paying online

अगर आपने यूपीआई पिन किसी के साथ भी शेयर किया है तो आपको अपना पिन तुरंत ही बदल देना चाहिए। बता दे कि कई बार ऐसा होता है कि हम अपने दोस्त या किसी पर भरोसा करके अपना यूपीआई पिन उनके साथ शेयर कर देते हैं। यूपीआई पिन भी आपके एटीएम पिन जैसा ही होता है। ऐसे में आपको किसी पर भी भरोसा नहीं करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:इंटरनेट के बिना भी की जा सकती है ऑनलाइन पेमेंट, जानें कैसे

किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें

कई बार आपके फोन पर लिंक आते हैं आपको ऐसे लिंक को बिना पढ़े ही डिलीट कर देना चाहिए। कई बार ऐसा देखा गया है कि आप जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करते हैं वैसे ही आपका अकाउंट हैक हो जाता है। ऐसे में अगर आप अपने अकाउंट को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आपको हर एक अकाउंट पर अलग पासवर्ड रखना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:स्मार्टफोन से UPI पेमेंट करते हैं तो कुछ इस तरह सुरक्षित रखें अपने पैसे को

पैसे भेजने से पहले डिटेल चेक कर लें

अगर आप किसी अननोन पर्सन को पैसे भेज रहे हो, तो आपको उसके डिटेल को अच्छे से चेक करना चाहिए। ऐसा इसलिए करना होता है क्योंकि कई बार एक गलती के कारण काफी बड़ा नुकसान हो सकता है। ऐसे में आपको खुद से सावधानी बरतनी चाहिए। ऐसे में किसी को भी पैसे भेजने में जल्दबाजी न करें और पहले डिटेल अच्छे से चेक कर लें।

फेस लॉक या फिंगरप्रिंट का करें इस्तेमाल

अगर आपके फोन को आपके अलावा कोई और भी चलाता है तो आपको हर एक जगह पासवर्ड रखना चाहिए। पासवर्ड के लिए आप फेस लॉक या फिंगरप्रिंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप नहीं है और कोई व्यक्ति आपके फोन से किसी को भी पेमेंट करना चाहता है तो ये बिना आपके फेस लॉक या फिंगरप्रिंट के बिना नहीं होगा। ऐसे में आपका ऑनलाइन पेमेंट और भी आसान हो जाएंगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Pic Credit: Freepik




HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP