आजकल सबकुछ डिजिटल हो गया है। सालों पहले शायद ही किसी ने कल्पना की होगी कि हम घर बैठ-बैठे एक क्लिक से डिजिटल पेमेंट भी कर सकते हैं। हालांकि डिजिटल पेमेंट की भी कुछ सीमाएं हैं। जैसे हम बिना इंटरनेट के ऑनलाइन पेमेंट नहीं दे सकते हैं। आप कहेंगे कि हां, ऐसा तो हमारे साथ भी होता है।
बहराल अब आपको इंटरनेट की चितां करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप बिना इंटरनेट के भी पेमेंट कर पाएंगे। आइए जानते हैं बिना इंटरनेट ऑनलाइन पेमेंट कैसे की जा सकती है।
कैसे कर पाएंगे ऑनलाइन पेमेंट
भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में UPI Lite नाम की एक ऐप लॉन्च की है। इसी ऐप की मदद से आप आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे। यूपीआई लाइट ऐप यूपीआई की तरह काम करेग। हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि ये ऐप ज्यादा फॉस्ट और आसान है।
इसे भी पढ़ेंःऑनलाइन पेमेंट को सुरक्षित बनाने के लिए ये टिप्स जरूर फॉलो करें
कैसे है अलग
UPI लाइट एक 'ऑन-डिवाइस' वॉलेट है। एक वॉलेट जहां उपयोगकर्ता अपने पैसे जोड़ सकते हैं और उनका उपयोग किसी अन्य काम के लिए कर सकते हैं। साथ ही एक फायदा है कि आप इसे बिना इंटरनेट के भी चला पाएंगे। वहीं अगर आपको ऐप से अकाउंट में पैसे डालने हैं तो आपको इंटरनेट की जरूरत होगी। बता दें कि जल्द ही नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया डेबिट और क्रेडिट दोनों को ऑफलाइन करने भी तैयारी कर रही है।
कितना कर सकते हैं लेनदेन
- यूपीआई लाइट को छोटे मूल्य के लेनदेन के लिए डिजाइन किया गया है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक UPI लाइट लेनदेन की अधितकम सीमा 200 रुपये निर्धारित की गई है।
- एनपीसीआई वेबसाइट के मुताबिक यूपीआई लाइट के माध्यम से 200 रुपये से कम के भुगतान के लिए उपयोगकर्ताओं को यूपीआई पिन की आवश्यकता होगा। वहीं कुल बैलेंस की सीमा 2,000 रुपये होगी।
अगर आप भी इंटनेट ना होने की वजह से पेमेंट करते वक्त परेशान होते हैं तो अब आप यूपीआई लाइट ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही अगर आप पेमेंट से जुड़ा कोई और सवाल करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों