Bollywood Movies Based on Menstrual Hygiene: मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे (Menstrual Hygiene Day) साल में सिर्फ एक दिन मनाया जाता है, लेकिन हमें अपने स्वास्थ्य के लिए हर दिन हाइजीन का खास ध्यान रखना चाहिए। बॉलीवुड की बहुत सारी फिल्में भी मेंस्ट्रुअल हाइजीन से जुड़े मुद्दों पर जागरूक बढ़ाती है। देखिए इन फिल्मों की लिस्ट और समझें मेंस्ट्रुअल हाइजीन से जुड़े मुद्दों के बारे में।
पैड मैन बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक है। समाज के एक बेहद अहम मुद्दे को बहुत खूबसूरती से इस फिल्म में उजागर किया गया है। अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर जैसे कई स्टार्स इस फिल्म में अभिनय करते हुए दिखे थे। यह फिल्म लक्ष्मीकांत की जर्नी दिखाती है जो माहवारी के दिनों में अपनी पत्नी को सेनेटरी पैड की जगह गंदा कपड़ा यूज करते देखते हैं और उसके बाद पत्नी के लिये सेनेटरी पैड बनाने की कोशिश करते हैं। यही कारण है कि इस फिल्म को पैड मैन नाम दिया गया है।
इसे भी पढ़ेंःये हैं बॉलीवुड की 10 ऑल टाइम बेस्ट फिल्में, जिन्हें आपको एक बार जरूर देखना चाहिए
पीरियड्स की कहानी को बयां करती फुल्लू फिल्म की भी बहुत प्रशंसा हुई थी। इस फिल्म में लीड रोल एक्टर शारिब हाशमी ने निभाया जिनके अभिनय को देख लोग उनके फैंन हो गए। पीरियड के बारे में बात करते वक्त लोग आज भी बहुत शर्माते हैं। इससे जुड़ी कईं भ्रांतियां भी देखने को मिलती है। फुल्लू फिल्म की कहानी यही बयां करती है।
View this post on Instagram
बॉलीवुड मूवीज के अलावा भारत की कुछ शॉर्ट फिल्म भी हैं जिन्होंने जागरूकता का प्रसार किया। भारतीय शॉर्ट फिल्म 'पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस' मेंस्ट्रुअल हाइजीन पर बनीं एक फेमस फिल्म है जो ऑस्कर अवार्ड भी जीत चुकी है।
इसे भी पढ़ेंःयारियां से लेकर छिछोरे तक, कॉलेज लाइफ पर बनी ये बॉलीवुड फिल्में हैं बेस्ट
शहरी इलाकों में आज बेशक लोग मेंस्ट्रुअल से जुड़े विषयों पर थोड़ा खुलकर बात करने लग गए हैं, लेकिन देश के कुछ हिस्सों में आज भी पीरियड्स के दौरान भ्रांतियों का पालन किया जाता है। महिलाओं के लिए अलग नियम होते हैं जिसको लेकर जागरूक होना बहुत जरूरी है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही न्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।