Fruits Peel Uses: गर्मी के मौसम में बाजार में खरबूजा, पपीता और खरबूजा का जगह-जगह पर ढेर देखने को मिल जाता है। रसीले और पानी की अधिक मात्रा वाले इन फलों का सेवन करने से न केवल गर्मी से राहत मिलती है बल्कि इसमें मौजूद पोषक तत्व शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। अब ऐसे में हम सभी के घरों में आए-दिन ये फल आते रहते हैं। इन फलों को छील कर काटने के बाद उसके छिलके को कचरे के ढेर में फेंक देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि बेकार समझे जाने वाले ये छिलके एक नहीं बल्कि कई कामों के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। जी हां, फायदेमंद। बता दें कि इन फलों के छिलके में मौजूद पोषक तत्व बगीचे के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। अगर आप छिलकों को कचरा समझकर फेंक देती है, तो रुकिए। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि इन्हें बगीचे में कैसे इस्तेमाल कर सकती हैं।
जैविक खाद बनाने में करें छिलकों का इस्तेमाल
पौधों को हेल्दी बनाए रखने के लिए लोग बाजार से अलग-अलग प्रकार की खाद खरीद कर लाते हैं। अब ऐसे में कई बार मार्केट की ये केमिकल खाद पौधों को नुकसान पहुंचाती है। अगर आप अपने गार्डन के लिए केमिकल फ्री खाद चाहती हैं, तो खरबूजा से लेकर तरबूज के छिलकों को फेंकने के बजाय खाद के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि इन फलों के छिलकों में नमी और पोषक तत्व भरपूर होते हैं। अब ऐसे में इन छिलकों को किचन वेस्ट के साथ मिलाकर कंपोस्ट बना सकती हैं, जो पौधों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
इसे भी पढ़ें-Gardening Tips: गर्मियों में सूखने लगा है सहजन का पौधा, 5 रुपये की इस सफेद चीज से हो सकता है हरा-भरा
मल्चिंग की करें इस्तेमाल
तरबूज, खरबूज और पपीते के छिलके को फेंकने के बजाय इन्हें धूप में सुखाकर पौधों की मल्चिंग के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। मल्चिंग करने के लिए छिलकों को छोटे-छोटे टुकड़े में करके पौधों की जड़ों के चारों ओर बिछा सकते हैं। इससे पौधों में अधिक पानी डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही ये छिलके खरपतवार को उगने से रोकने के साथ ही मिट्टी की गुणवत्ता को सुधारने का काम करेगा।
किचन गार्डन में बूस्टर की तरह करें इस्तेमाल
बगीचे के पौधों को हेल्दी और हरा-भरा रखने के लिए आप पपीते और खरबूजे के छिलकों को गार्डन बूस्टर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। छिलकों में मौजूद पोटेशियम और फास्फोरस जैसे मिनरल्स फूल और फल देने वाले पौधों के लिए लाभदायक हैं। इस्तेमाल करने से पहले इन्हें पानी में भिगोकर कुछ दिन पानी में रखें। इसके बाद इस पानी को छानकर उस पानी को पौधों में डालें। इसके अलावा आप पपीते के छिलके का घोल बनाकर कीट भगाने वाले स्प्रे के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-भीषण गर्मी में किचन गार्डन को सूखने से बचाएगी इस दाल के कुछ दानों वाली ट्रिक, मई-जून में दिखेगा जबरदस्त कमाल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Shutterstock, Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों