खरबूजे के छिलकों का ऐसा इस्तेमाल कोई नहीं बताएगा, आजमाकर आप भी करेंगे तारीफ

खरबूजे में विटामिन A, C और पोटैशियम की भरपूर मात्रा होती है, जो आपके घर की सफाई में कई तरह से मदद कर सकता है। इसलिए अगर आप भी छिलका फेंक देते हैं, तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद ऐसा नहीं करेंगे।
unique ways to use muskmelon peels at home

गर्मियों का मौसम आते ही बाजार में ताजे खरबूजे दिखने लग जाते हैं। इस मौसम में लोग खरबूजा खाना भी पसंद करते हैं, क्योंकि यह शरीर के लिए अच्छा होता है। यह शरीर को ठंडक पहुंचाने और हाइड्रेट रखने में मदद करता है। लेकिन इस तरह के फलों के छिलके बहुत ज्यादा निकलते हैं, जिससे कचरे का डिब्बा भर जाता है। लोग इसे यहां वहां गाय-भैंस को खिलाने के लिए घर के दरवाजे पर रख देते हैं, या फिर कचरे में फेंक देते हैं। लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि जिस तरह से यह फल सेहत के लिए फायदेमंद है। उसी तरह इसका छिलका भी आपको घर के काम में कई तरह से फायदा पहुंचा सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको खरबूजे के छिलके के इस्तेमाल के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

खरबूजे के छिलकों के बेसिन और सिंक कैसे साफ करें?

unique ways to use muskmelon peels at home23

खरबूजा मिठा होती है, इसलिए जब आप इसे खाते हैं, तो आपको हाथ चिपचिपे हो जाते हैं। लेकिन यह चिपचिपाहट ही आपके घर के बेसिन और सिंक को चमका सकती है।

  • इसके लिए आपको खरबूजा खाने के तुरंत बाद ही छिलके को सिंक और बेसिन पर रगड़ना है।
  • रगड़ने के बाद आप करीब से 10 से 30 मिनट तक बेसिन में पानी न डालें।
  • जब यह सुख जाएगा, तो आप देखेंगे कि यह रूखा-सूखा लग रहा है।
  • अब आप ब्रश की मदद से हल्के हाथ से साफ करें। इसके लिए आपको किसी डिटर्जंट पाउडर की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • आप देखेंगे कि सिंक और बेसिन से चिपचिपाहट भी खत्म हो गई है और यह चमकने लगा है।

खरबूजे के छिलकों को पानी में उबाल लें

unique ways to use muskmelon peels at homeे

  • अगर आप जिद्दी दाग साफ करना चाह रहे हैं, तो यह तरीका आपके काम आ सकता है।
  • टाइल्स साफ करने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसके लिए आप 1 मग पानी में छिलके डालकर उबाल लें, जब यह उबल जाए, तो छिलकों को अलग कर लें।
  • अब पानी को गर्म गर्म दाग वाले स्थान पर डालें और 5 से 10 मिनट इंतजार करें।
  • इसके बाद आप ब्रश की मदद से रगड़ें, आप देखेंगे कि दाग काफी हद तक गायब हो गया है।
  • यह टाइल्स साफ करने का आसान तरीका है।

ग्लास और मिरर क्लीनर

unique ways to use muskmelon peels

  • खरबूजे के छिलकों का गर्म पानी ग्लास और मिरर क्लीनर के तौर पर भी किया जा सकता है।
  • यह आपकी शीशे वाली चीजों को नुकसान नहीं पहुंचाता।
  • अगर छोटी-छोटी कांच की चीजें हैं, तो आप हल्के गर्म खरबूजे के छिलके के पानी में 10 मिनट के लिए छोड़ सकते हैं। ध्यान रखें कि पानी इतना गर्म होना चाहिए, जिसमें आप अपना हाथ डाल सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के बारे में कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • क्या खरबूजे के छिलके का इस्तेमाल किया जा सकता है?

    हां, इसका प्रयोग आप घर में सिंक, बेसिन और मिरर क्लीनर के तौर पर कर सकते हैं।