गर्मी के मौसम में ताजी, नरम और हरी-भरी लौकी की सब्जी खाना लगभग हर किसी को अच्छा लगता है। बाजार में मिलने की बदौलत उगाई गई लौकी से तो कई ज्यादा बेहतर घर में लौकी का पौधा लगाना। घर में देसी तरीके से उगाई गई लौकी खाने में स्वादिष्ट लगने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है।
गर्मियों में लौकी सबसे हल्की, सुपाच्य और सेहतमंद सब्जी मानी जाती है। ताजी लौकी की बेलें अगर घर में ही उगाई जाएं, तो यहा पैसे की बचत तो करते ही हैं। साथ में, आप पूरे सीजन केमिकल-फ्री सब्जी का आनंद भी ले सकते हैं। आइए हम आपको लौकी उगाने में मदद करने वाली एक ऐसी केमिकल-फ्री खाद के बारे में बताते हैं, जिसे जड़ के पास डालकर लौकी की बेल की ग्रोथ को दोगुना तेजी से बढ़ा सकते हैं।
यह नींबू के छिलके और प्याज के छिलके से तैयार एक देसी और पूरी तरह केमिकल-फ्री जैविक खाद है, जो पौधे को ताकत देने के साथ-साथ मिट्टी की उर्वरता भी बढ़ाती है। दरअसल, नींबू के छिलके में सिट्रिक एसिड, विटामिन्स और एंटीऑक्सीडेंट्स होता है और प्याज के छिलके में पोटैशियम, फॉस्फोरस और कैल्शियम होता है। जानकारी के लिए बता दें कि ये सभी तत्व पौधों की तेजी से बढ़त, फूल-फल में वृद्धि, और जड़ों को मजबूती देने में मदद करते हैं।
इसे भी पढ़ें- लौकी के छिलकों को फेंके नहीं करें ये काम
इसे भी पढ़ें- लौकी में निकलने वाले बीज से भी उगाया जा सकता है पौधा, बस ध्यान में रखें ये 3 बातें
इसे भी पढ़ें- बाजार में बेचने की आ जाएगी नौबत, अगर इस तरीके से घर पर उगाएंगी लौकी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।