herzindagi
image

बाजार में बेचने की आ जाएगी नौबत, अगर इस तरीके से घर पर उगाएंगी लौकी

How to grow lauki at home: अगर आप घर पर केमिकल फ्री सब्जी खाना चाहती हैं, तो सर्दी आने से पहले अपने बगीचे में लौकी के बीज बोएं। यहां आज हम लौकी की अधिक पैदावार के लिए कुछ ऐसे देखभाल के उपाय बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप डलिया भर-भरकर लौकी उगा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-10-11, 14:18 IST

Lauki Kaise Ugayen: लौकी की सब्जी अधिकतर लोगों को पसंद होता है। इसकी मदद से न केवल आप सब्जी बना सकती हैं बल्कि रायता, हलवा जैसी रेसिपी बनाकर तैयार कर सकती हैं। लेकिन कई बार इसका रेट बाजार बहुत ज्यादा होता है, जिसकी वजह से इसे नहीं खरीद पाते हैं। ऐसे में अगर आप ताजी और केमिकल फ्री लौकी खाने के लिए घर पर इसे लगाना चाहती हैं। लेकिन कई बार कोशिशों के बाद इसकी ग्रोथ अच्छी नहीं हो पाई है, तो यह लेख आपकी मदद कर सकता है। अगर आप यहां बताए गए तरीके से लौकी का पौधा लगाते हैं, तो आपको ढेर सारी सब्जी पा सकती हैं।

घर के गमले में कैसे उगाएं लौकी की सब्जी

How to grow bottle gourd faster from seed

इसे भी पढ़ें- Winter Season Vegetables: ठंड आने से पहले अपने गार्डन में लगा लें ये पांच हरी सब्जियां, सर्दियों में नहीं पड़ेगी मार्केट जाने की जरूरत

लौकी को बीज बोने की विधि से पूरे साल उगाना आसान है। गर्मी और मानसून बीज बोने का सबसे अच्छा समय है। लौकी के बीज ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकती हैं। गमले में उगाने के लिए बीजों को सीधे छोटे गड्ढों में या उभरी हुई क्यारियों में बोएं। इन्हें ग्रो करने में 7-8 दिनों में अंकुरित हो जाते हैं। लौकी के पौधे बहुत तेजी से बढ़ते हैं। ऐसे में उन्हें किसी मजबूत लकड़ी और जाली की मदद से ऊपर चढ़ाएं।

  • लौकी के अच्छी ग्रोथ के लिए उन्हें 14 इंच के कंटेनर या बड़े आकार के ग्रो बैग में लगाएं। बीज बोने से पहले कंटेनर में अच्छी गुणवत्ता वाला पॉटिंग मिक्सचर डालें। इसके बाद बीजों को कंटेनर में बोएं।
  • लौकी के बीज बोएं कंटेनर को खुले और धूप वाले स्थानों पर रखें। पॉटिंग मिक्चर बनाने के लिए वर्मीकंपोस्ट और कोकोपीट को बराबर मात्रा में मिलाकर मिक्स करें।
  • पौधे के ऊपर नारियल पीट और अच्छी तरह से सड़ी हुई खाद की एक मोटी परत बराबर मात्रा में डालें। बढ़ते मौसम के दौरान इसे 2-3 बार दोहराएं।
  • ऐसे में लौकी के पौधे को बढ़ाने के लिए मिट्टी में नमी का खास ख्याल रखें।

How to grow bottle gourd faster  at home

लौकी की खेती के लिए महत्वपूर्ण टिप्स

  • बीजों को बोने से पहले उन्हें गर्म पानी में 12-24 घंटे के लिए भिगो दें।
  • बीजों को पंक्तियों में बोएं और पौधों के बीच पर्याप्त दूरी रखें ताकि हवा और सूर्य का प्रकाश अच्छी तरह से पहुंच सके।
  • लौकी को नियमित रूप से पानी दें, खासकर गर्मी के मौसम में। मिट्टी को हमेशा नम रखें लेकिन जलभराव से बचें।
  • पौधों को समय-समय पर उर्वरक दें। आप जैविक खाद या रासायनिक उर्वरक का उपयोग कर सकते हैं।
  • लौकी को कई तरह के रोग और कीट लग सकते हैं। नियमित रूप से पौधों की जांच करें और किसी भी संक्रमण को तुरंत नियंत्रित करें। इसके लिए आप नीम के तेल का घोल बनाकर छिड़काव करें।
  • अत्यधिक गर्मी या बारिश से फसल को नुकसान हो सकता है। ऐसे में पॉलीहाउस का उपयोग कर सकते हैं।
  • यदि आप इन सभी टिप्स का पालन करते हैं, तो आप निश्चित रूप से अपनी लौकी की उपज को बढ़ा सकते हैं और उसे बाजार में बेच सकते हैं।

How long does bottle gourd take to grow

इसे भी पढ़ें-महंगे नहीं मात्र 20 रुपये में घर लाएं ये फल और सब्जी के पौधे, साथ ही जानें नर्सरी वाले भइया के बताए गए प्लांट ग्रोइंग टिप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।