herzindagi
avoid these mistakes after sowing seeds hindi

बीज बोने के बाद नहीं करनी चाहिए ये गलतियां

बीज बोने के बाद उसकी सही तरह से देखभाल करना बेहद जरूरी है। इसका सीधा असर प्लांट की ग्रोथ पर पड़ता है। हालांकि, अक्सर हम बीज बोने के बाद कुछ गलतियां कर बैठते हैं।
Editorial
Updated:- 2023-12-25, 13:30 IST

गार्डनिंग करने का हर किसी का अपना अलग तरीका होता है। जहां कुछ लोग प्लांट्स लाकर उसे अपने घर में लगाना पसंद करते हैं। वहीं, कुछ लोग ऐसे में भी होते हैं, जो बीज बोने को प्राथमिकता देते हैं। घर पर बीज बोना यकीनन काफी पॉकेट फ्रेंडली ऑप्शन है। इतना ही नहीं, इस तरह आप अपने प्लांट की पूरी ग्रोथ अपनी आंखों के सामने होते हुए देख सकते हैं।

हालांकि, बीज बोने से लेकर उनके अंकुरित होने और फिर एक पौधा बनने की प्रक्रिया थोड़ी लंबी है और इस दौरान आपको अपने बीज की कुछ अधिक ही देखभाल करनी होती है। कुछ लोग बीज बोते हैं लेकिन उनके पौधे की सही तरह से ग्रोथ नहीं हो पाती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि बीज बोने के बाद हम कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में बता रहे हैं-

बहुत गहराई में बीज बोना

sowing seeds

बीज बोने का भी अपना एक तरीका होता है। अगर उन्हें गलत तरीके से बोया जाता है तो इसका सीधा असर उनकी ग्रोथ पर पड़ता है। कई बार यह देखने में आता है कि लोग बीज को बहुत अधिक गहराई में बोने की गलती करते हैं। जिसके कारण वे सही तरह से अंकुरित नहीं हो पाते हैं या फिर ग्रोथ कमजोर हो सकती है। हमेशा ध्यान रखें कि बीज को उनके आकार से दोगुनी गहराई में बोयें।

इसे भी पढ़ें: Gardening Tips: होम गार्डनिंग शुरू करने के 5 आसान टिप्स

बहुत अधिक पानी देना

यह तो हम सभी जानते हैं कि बीजों को बोने के बाद उन्हें अंकुरित होने के लिए नमी की आवश्यकता होती है। लेकिन कई बार इस चक्कर में लोग जरूरत से ज्यादा पानी देने लग जाते हैं। हालांकि, आपको यह गलती नहीं करनी चाहिए। बहुत अधिक पानी देने से बीज सड़ सकते हैं या फिर डूब सकते हैं। जिसके कारण वे अंकुरित नहीं हो पाते हैं। 

कम पानी देना

healthy plant

जिस तरह बीज बोने के बाद उन्हें बहुत अधिक पानी देने से नुकसान होता है, ठीक उसी तरह अगर उन्हें कम पानी दिया जाता है तो इससे भी बीजों पर नेगेटिव असर पड़ सकता है। पानी कम देने से बीज सूख सकते हैं और वे सही तरह से अंकुरित नहीं हो पाते हैं।

पुराने सीड्स का इस्तेमाल करना

बीज बोते समय आपके सीड्स की क्वालिटी भी बहुत अधिक मायने रखती है। कई बार हम पुराने स्टोर किए हुए सीड्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अगर उनकी क्वालिटी अच्छी नहीं होती है तो इससे वे सही तरह से अंकुरित या विकसित नहीं हो पाते हैं। जिससे आपकी पूरी मेहनत बर्बाद हो जाती है।

पर्याप्त रोशनी न देना

soil in hand

कुछ बीजों को अंकुरित होने और ठीक से बढ़ने के लिए रोशनी की जरूरत होती है। लेकिन अगर उन्हें सही जगह पर नहीं रखा जाता है और उन्हें पर्याप्त रोशनी नहीं मिलती है, तो इससे वे अंकुरित नहीं हो पाते हैं। अगर अंकुरित होते भी हैं तो भी उनकी ग्रोथ कमजोर ही होती है और इससे अच्छी फसल पैसा नहीं हो पाती है।

इसे भी पढ़ें: Gardening Tips: इन टिप्स की मदद से करें पौधों की देखभाल, हो जाएंगे हरे-भरे

पेस्ट कंट्रोल पर ध्यान ना देना

बीज बोने के बाद सिर्फ लाइट या पानी पर ही ध्यान देना काफी नहीं है, बल्कि पेस्ट कंट्रोल का भी ख्याल रखना जरूरी होता है। अधिकतर लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं। अगर पेस्ट कंट्रोल पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो इससे सीडलिंग या फिर नए प्लांट को काफी नुकसान हो सकता है। इसलिए, अपने पौधों की सुरक्षा के लिए आवश्यकतानुसार पेस्ट कंट्रोल के उपाय करें।

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

Image Credit- freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।