लौकी में निकलने वाले बीज से भी उगाया जा सकता है पौधा, बस ध्यान में रखें ये 3 बातें

आजकल फलों और सब्जियों को केमिकल से पकाया जाने लगा है। ऐसी कई खबरों के वजह से लोगों ने की सब्जियों का सेवन करना बंद कर दिया है।

 

easy tips to grow bottle gourd from seed

लौकी को लोग घिया या दूधी के नाम से भी जानते हैं। यह बहुत लोगों की पसंदीदा सब्जियों में से एक है। कई लोग इसकी सब्जी बनाकर खाते हैं, तो कई लोगों को इसका हलवा बनाना भी पसंद होता है। लगभग हर कोई लौकी बाहर से खरीदता है, लेकिन क्या आपने इसका पौधा उगाने के बारे में कभी सोचा।

आप लौकी का पौधा अपने गार्डन, छत और बालकनी में भी उगा सकती है। इसके लिए आपको ज्यादा जगह की जरूरत नहीं है, इसे गमले में भी आसानी से उगाया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको घर पर लौकी लगाने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, ताकि आप बिना केमिकल वाली ताजी सब्जियां खुद उगाकर खा सकें।

लौकी का पौधा कैसे उगाएं?

lauki seeds

किसी भी फल और सब्जी को उगाने के लिए अच्छे बीजों का चयन करना बहुत जरूरी होता है। लौकी के बीजों का बाहरी छिलका सख्त होता है। इसलिए आपको बीज से पौधा उगाने में तकलीफ हो सकती है। वैसे तो आप मार्केट से भी बीज खरीद सकते हैं, लेकिन अगर आप घर पर ही उगाना चाहते हैं, तो इसलिए पहले आपको अंदरूनी हिस्से को बाहर निकालना होगा। इससे बीज के अंकुरित होने की संभावना ज्यादा रहती है। आपको बीज के अंदर का छोटा हिस्सा है, उसे बाहर निकालना है

इसे भी पढ़ें- Gardening Tips: देखभाल करने के बाद भी सूख जाता है करी पत्ते का पौधा, इन 3 टिप्स की मदद से साल भर रहेगा हरा-भरा

इस तरह बीज से उगाएं पौधा

lauki

  • बीज बोने से पहले इसे एक दिन पहले पानी में भिगो दें।
  • जिस मिट्टी में बीज बोना हो उसे आप धूप में रख दें।
  • कुछ देर धूप में रखने के बाद मिट्टी में एक मग पानी डालें और गीला करें।
  • इसके बाद अगले दिन बीज को पानी से निकालकर मिट्टी में 1-2 इंच दबा देंय़
  • इसके ऊपर मिट्टी डालें और फिर पानी डालें।
  • बीज अंकुरित होने से पहले आपको गमले को तेज धूप से दूर रखना है।
lauki images
  • बीज अंकुरित होने तक नियमित रूप से पानी और खाद देना जरूरी होता है।
  • आप पौधे के लिए ऑर्गेनिक खाद का इस्तेमाल करें।
  • इसके लिए आप नींबू, बेकिंग सोडा आदि का स्प्रे बना सकते हैं।
  • जब पौधा 3-4 फीट लंबा हो जाए तो उसके चारों ओर लकड़ी रख दें और रस्सी से बांध दें, क्योंकि पौधे को बड़ा होने के लिए जगह चाहिए होती है।
  • लगभग सात से आठ महीने में पौधे से लौकी निकलना शुरू हो जाती है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP