Gardening Tips: गर्मियों में सूखने लगा है सहजन का पौधा, 5 रुपये की इस सफेद चीज से हो सकता है हरा-भरा

How to care moringa plant in summer: यदि गर्मियों के मौसम में आपके घर में लगा सहजन या मोरिंगा का पौधा सूखने लगता हैं तो आज हम आपको उसे हरा-भरा करने की एक ट्रिक बताने जा रहे हैं। जिसको आप भी ट्राई करके देख सकती हैं।
save plants from heat,

अप्रैल का महीना बस कुछ ही दिनों में खत्म होने जा रहा है। इसके साथ ही गर्मी ने भी अपना तांडव दिखाना शुरू कर दिया है। अभी से ही पंखे और कूलर के बिना रहा नहीं जा रहा है। वहीं घर से बाहर निकलते ही तेज पर चिलचिलाती धूप का सितम पूरे शरीर को जला देता है। इसके साथ ही, गर्मी का प्रभाव पेड़-पौधों पर भी देखने को मिल रहा है। भयंकर गर्मी के वजह से प्लांट्स भी सूखने लगे हैं। ऐसे में इनका ख्याल रखना भी बेहद जरूरी है,अन्यथा गार्डन के सभी पेड़-पौधे सूखकर खराब हो जाएंगे।

वैसे तो गर्मी में प्लांट्स का सूखना के आम समस्या है। ऐसे में हमें इस मौसम में अपने पेड़-पौधों का ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है। यदि आपके घर में लगा सहजन की फली का पौधा (moringa plant) भी गर्मी के सितम के चलते सूखने लगता है, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में ड्रम स्टिक प्लांट को सूखने से बचाने का एक आसान और सरल उपाय बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से गार्डन में लगे अपने सहजन के पौधे को हरा-भरा कर सकती हैं। आइए जान लेते हैं क्या है वो ट्रिक।

इस ट्रिक से दोबारा हरा-भरा होगा सहजन का पौधा

drum stick plant

पहला तरीका

alum

  • इसके लिए आपको एक छोटा टुकड़ा फिटकरी का लेना है।
  • अब आप गमले की मिट्टी की थोड़ी गुड़ाई करें।
  • फिर आप फिटकरी के टुकड़े को मिट्टी में दबा दें।
  • अब ऊपर से गोबर की खाद और मिट्टी को अच्छी तरह ढक दें।

ये भी पढ़ें: तेज धूप में झुलस गए हैं पौधे, तो केवल 10 रुपए में हो सकते हैं हरे-भरे

दूसरा तरीका

drum stick

  • इसके अलावा आप फिटकरी को लेकर उसका पाउडर बना लें।
  • अब एक लीटर पानी में थोड़ा फिटकरी का पाउडर डालकर मिक्स करें।
  • अच्छी तरह मिक्स हो जाने के बाद गमले की मिट्टी में थोड़ा-थोड़ा यह पानी डालें।
  • ऐसा करने से भी आपके सहजन की फली का पौधा कुछ दिनों में हरा-भरा होने लग जाएगा।

ये भी पढ़ें: Gardening Tips: होम गार्डनिंग शुरू करने के 5 आसान टिप्स

पेड़-पौधों में फिटकरी के फायदे

प्लांट्स में फिटकरी डालने से पौधों में फंगस, चीटियां आदि लगने का डर नहीं रहता है। इसके अलावा फिटकरी से मिट्टी का पीएच लेविल भी सामान्य रहता है। फिटकरी में मौजूद खनिज तत्व पौधों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं। जिससे वो सूखने से बचा रहता है। साथ ही, फिटकरी पौधों की ग्रोथ में भी मददगार रहती है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP