केमिकल को रखें घर से दूर, पुदीना पानी से करें नेचुरल सफाई

अगर आप अपने घर को केमिकल फ्री रखना चाहती हैं। साथ ही साथ, नेचुरल तरीके से घर की सफाई करना चाहती हैं तो ऐसे में पुदीने का पानी आपके बेहद काम आ सकता है।
image

हम सभी अपने घर की बेहतरीन तरीके से सफाई करना चाहते हैं और इसके लिए केमिकल्स पर भरोसा करते हैं। लेकिन अपने घर की सफ़ाई करने का मतलब हमेशा हार्ड केमिकल्स का इस्तेमाल करना नहीं होता है। अगर आप चाहें तो नेचुरल तरीके से भी अपने घर की साफ-सफाई कर सकते हैं और साथ ही साथ उसे महका भी सकते हैं। ऐसे में पुदीने का पानी आपके बेहद काम आ सकता है। यह एक नेचुरल तरीका है, जिसकी मदद से आप अपने घर को आसानी से चमका सकते हैं। इतना ही नहीं, इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण भी होते हैं। जब आप पुदीने के पानी का इस्तेमाल करते हैं तो इससे घर से आने वाली किसी भी तरह की बैड स्मेल दूर होती है।

पुदीने के पानी को बेहद ही आसान तरीके से तैयार किया जा सकता है। बस आपको पुदीने की पत्तियों को उबालकर छान लेना है। पुदीने के पानी की मदद से घर के अलग-अलग हिस्सों को आसानी से साफ किया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि घर की साफ-सफाई करने के लिए पुदीने के पानी का इस्तेमाल किन तरीकों से करें-

बनाएं ऑल-पर्पस क्लीनर

पुदीने की पत्तियों की मदद से ऑल-पर्पस क्लीनर बनाया जा सकता है। इसके लिए दो कप पानी में मुट्ठी भर पुदीने की पत्तियां उबालें। इसे ठंडा होने दें और छान लें। अब आप इसमें बराबर मात्रा में व्हाइट विनेगर मिक्स करें। साथ ही नींबू के रस की भी कुछ बूंदे डालें। आपका ऑल-पर्पस क्लीनर बनकर तैयार है। अब आप इसे एक स्प्रे बोतल में डालें और किचन काउंटर, टेबल और सिंक पर स्प्रे करें। आखिरी में, माइक्रोफ़ाइबर कपड़े से इसे पोंछें।

तैयार करें फ़्लोर क्लीनर

floor cleaner for home

अपने फ़्लोर को साफ करने और उसे महकाने के लिए पुदीने के पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए पुदीने की पत्तियों को पानी में उबालें और ठंडा होने दें। अब आप इसमें लिक्विड डिश सोप या माइल्ड फ़्लोर क्लीनर की कुछ बूंदे डालकर मिक्स करें। अब आप इसे एक बाल्टी पानी में मिलाएं और फ़्लोर को पोछें। चींटियों और कीड़ों को दूर भगाने में मदद करता है और साथ ही एक ताज़ा खुशबू भी देता है।

इसे जरूर पढ़ें: मार्केट वाली पॉलिश नहीं.. अब इस फल के छिलके से भी चमका सकते हैं अपने जूते और फर्नीचर, जान लें स्टेप बाय स्टेप तरीका

लकड़ी के फर्नीचर को करें साफ

हम सभी के घर में लकड़ी के फर्नीचर जरूर होते हैं। ऐसे में उसे साफ करने के लिए पुदीने का पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि पुदीने की पत्तियों को पानी में उबालकर ठंडा करें। अब उसमें थोड़ा सा जैतून का तेल मिलाएं। इसके बाद आप एक मुलायम कपड़े को भिगोकर लकड़ी के फर्नीचर को धीरे से पोंछें। यह ना केवल लकड़ी के फर्नीचर की सफाई करेगा, बल्कि कीड़ों को भी दूर रखेगा।

मिरर की करें सफाई

all purpose cleaner

अपने घर के मिरर, कांच की खिड़कियों व दरवाजों की सफाई करने के लिए भी आप पुदीने के पानी की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आप एक कप पुदीने के पानी में आधा कप सिरका और एक चम्मच कॉर्नस्टार्च मिलाएं। इसे अच्छी तरह मिक्स करें और स्प्रे बोतल में डालें। हर बार उपयोग करने से पहले अच्छी तरह हिलाएं। अब आप इसे स्प्रे करें और फिर अखबार या लिंट-फ्री कपड़े से पोंछें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP