Home Remedies to Furniture Shine: अगर मैं आपसे कहूं कि आप अपने घर में पुराने और पेंट उतर चुके फर्नीचर को पति के दाढ़ी बनाने वाली पोटली में पड़े फिटकरी से नया जैसा बना सकती हैं। आपको यह बात सुनकर हो सकता है थोड़ा अजीब लगे लेकिन यह सच है। हम सभी अक्सर फर्नीचर की चमक जाने से पहले बाजार से शाइनिंग पेंट या प्राइमर खरीद लेते हैं ताकि फर्नीचर को पुराना लगने से पहले नया जैसा बनाया जा सके। लेकिन आप चाहें तो घर पर मौजूद कुछ चीजों की मदद से उनकी शाइन को बिना पैसा खर्च किए एकदम नया चमकता हुआ लुक दे सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि फिटकरी और चीनी का किस प्रकार से इस्तेमाल कर सकती हैं।
नए हो या पुराने फर्नीचर का अगर आप समय पर पेंट या देखभाल नहीं करते हैं, तो यह समय से पहले खराब हो जाते हैं। हालांकि इसके लिए बाजार में विभिन्न रासायनिक उत्पाद उपलब्ध हैं, लेकिन इनकी कीमत और केमिकल तत्व के कारण कई बार लोग घरेलू तरीकों को अपनाते हैं। अगर आपके फर्नीचर जैसे लकड़ी का दरवाजा, अलमारी और बेड की चमक धीरे-धीरे खत्म हो रही है, तो आप इस फिटकरी और चीनी के इस हैक को अपना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- घर में जूट फर्नीचर को करती हैं इस्तेमाल, तो इन टिप्स की मदद से रखें इसे हमेशा साफ
फर्नीचर को बिना किसी केमिकल चमक लाने का यह बेहतरीन तरीका है। इसके लिए आपको केवल फिटकरी चीनी और तेल की जरूरत पड़ेगी। आपके घर में मौजूद तेल जैसे कोकोनट, केरोसिन ऑयल इत्यादि का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो तेल की जगह दूध भी ले सकती हैं। लेकिन यह आपके हैक को कुछ समय के बाद खराब कर सकता है। दूध की महक की वजह से दीमक लगने का खतरा हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- हैवी फर्नीचर के नीचे का एरिया क्लीन करने का जानिए बेहद आसान तरीका
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।