Uses Of Lemon: खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए नींबू का इस्तेमाल किया जाता है। केवल खाना ही नहीं, हेयर और स्किन केयर के लिए भी नींबू फायदेमंद है। आप नींबू की मदद से घर के काम भी निपटा सकती हैं। अब आपको लग रहा होगा कि भला यह कैसे? नींबू की मदद से क्लीनिंग से लेकर बदबू से छुटकारा पाया जा सकता है। चलिए जानते हैं कैसे करें नीबू से घर की सफाई।
नींबू की मदद से ऐसे चमकाएं टाइल्स (Cleaning Hacks)
टाइल्स को साफ करने और दाग-धब्बों को हटाने के लिए आप नींबू का इस्तेमाल कर सकती हैं। नींबू में एसिड पाया जाता है, जो क्लीनिंग में मदद करता है। नींबू के उपयोग से टाइल्स एकदम साफ हो जाएगी। टाइल्स को साफ करने के लिए इस तरीके से करें नींबू का इस्तेमाल-
- एक बाउल में 3-4 चम्मच बेकिंग सोडा में पानी डालें।
- अब इसमें 1 नींबू का रस निचोड़ लें।
- सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करके पेस्ट बना लें।
- अब इस पेस्ट को टाइल्स पर लगाकर ब्रश से अच्छे से रगड़ लें।
- कुछ देर बाद टाइल्स को पानी से साफ कर लें।
नींबू से कैसे दूर करें किचन से आ रही बदबू? (Causes Of Smell In Kitchen)
क्या आपके किचन से बदबू आती है? बदबू के कई कारण होते हैं। इनमें खराब खाने से लेकर सिंक पाइप में जमी गंदगी शामिल हैं। किचन से आ रही बदबू से छुटकारा पाने के लिए आप नींबू का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- 2 नींबू को टुकड़ों में काट लें।
- अब एक स्प्रे बोतल में नींबू का रस निचोड़ लें।
- इस बोतल में 1/2 कप पानी और 1/2 कप सिरका डालें।
- अब बोतल को अच्छे से शेक करें।
- इस स्प्रे का इस्तेमाल किचन में करें।
- नींबू से बने इस स्प्रे के उपयोग से किचन की बदबू दूर हो जाएगी।
कटिंग बोर्ड से प्याज और लहसुन की बदबू दूर करने के लिए भी नींबू फायदेमंद है। इसके लिए नींबू को बोर्ड पर रगड़ लें।
इसे भी पढ़ें:चेहरे को चमकाने से लेकर सफाई तक, इन 10 चीजों में काम आता है नींबू
नींबू से कैसे साफ करें नल? (How To Clean Bathroom)
घर के सामान को चमकदार बनाने के लिए भी नींबू एक असरदार घरेलू उपाय है। अगर आपके घर के नल, दरवाजे और बर्तनों की चमक कम हो गई है, तो आप नींबू का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- नल को साफ करने के लिए नींबू के छिलके को सामान पर रगड़ लें।
- कुछ देर रब करने के बाद नल को गीले साफ कपड़े से पोंछ लें।
- नींबू के उपयोग से नल एकदम नया जैसा दिखने लगेगा।
नींबू से कैसे हटाएं नल पर लगे दाग? (Tips To Clean Tap)
- नल पर लगे जंग या हार्ड वाटर के दाग हटाने के लिए भी नींबू फायदेमंद है।
- इसके लिए आपको एक भाग नींबू के रस में दो भाग ऑलिव ऑयल मिला लें। अब इस पेस्ट को नल पर लगाएं और ब्रश की मदद से कुछ देर रगड़ लें।
- अब पेस्ट को सूखने दें। आखिर में नल को पानी से साफ कर लें।
कीड़े-मकौड़ों से छुटकारा पाने के लिए लेमन हैक जानें (Lemon Hacks)
बरसात के कारण घर में तरह-तरह के कीड़े-मकौड़े हो जाते हैं। इन कीड़ों-ंमकौड़ों के कारण बीमारी भी हो सकती है। अगर आपके घर में भी कीड़े हो रहे हैं, तो आपको इनसे छुटकारा पाने के लिए महंगे इंसेक्ट रिमूवर की जरूरत नहीं है। कीड़ों को मारने के लिए आप नींबू का उपयोग कर सकती हैं। आप नींबू से स्प्रे बना सकती हैं-
- स्प्रे बनाने के लिए एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में सिरका और पानी डालें।
- अब 1-2 नींबू का रस निचोड़ लें।
- दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
- इस स्प्रे का इस्तेमाल कीड़ों को मारने के लिए करें।
- पूरे घर में इस स्प्रे कर लें।
नींबू से कैसे बनाएं ऑल-परपज क्लीनर
नीबू में एसिड पाया जाता है, जो जर्म्स और बैक्टीरिया को पनपने से रोकता है। नींबू का उपयोग नेचुरल डिओडराइजर के रूप में किया जा सकता है। ऑल-परपज क्लीनर बनाने के लिए इस तरह करें नींबू का इस्तेमाल-
- एक बड़े बोतल में 1/4 कप सफेद सिरका, 2 चम्मच बेकिंग सोडा,1/2 नींबू का रस निचोड़ लें।
- अब इसमें 4 कप गर्म पानी डालें।
- सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब इस क्लीनर का इस्तेमाल आप टाइल्स को साफ करने से लेकर कपड़े से दाग हटाने के लिए कर सकती हैं।
डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने से लेकर स्किन व्हाइटनिंग के लिए भी नींबू का उपयोग किया जा सकता है, लेकिन त्वचा पर नींबू का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों