बाथरूम के नल को साफ करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Cleaning Tips: बाथरूम के गंदे से गंदा नल आप आसानी से साफ कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।    

bathroom tap clenaing hacks

Cleaning Tips: घर के साथ-साथ बाथरूम की सफाई करना भी बहुत जरूरी होता है। खासकर बाथरूम में लगे नल को समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए। ऐसा ना करने पर नल पर गंदे और जिद्दे दाग पड़ जाते हैं।

अब आप कहेंगे कि नल तो हमारे बाथरूम का भी बहुत गंदा हो गया है क्योंकि एक समय के बाद नल गंदा हो ही जाता है। ऐसे में रोजाना सफाई करने के अलावा भी कुछ हैक्स अपनाने चाहिए जिससे बाथरूम का नल बिल्कुल साफ और चमकदार हो जाता है। चलिए जानते हैं बाथरूम के नल को घर पर रखी किन चीजों से साफ किया जा सकता है।

हल्के दाग हैं तो करें ये 1 काम

bathroom tap easy cleaning hacks

अधिकतर लोग नल को बस पानी से धो देते हैं जिससे उसपर पानी के निशान रह जाते हैं। इसी वजह से नल पुराना और उसका रंग फिका-फिका लगता है। अगर ऐसा ही कुछ आपके साथ भी है तो आप पानी में डिटर्जेंट मिलाकर उससे नल की सफाई करें। इससे सारे दाग गायब हो जाते हैं और नल वापस चमकदार हो जाता है।

इसे भी पढ़ेंःइन कारणों से आती है बाथरूम से बदबू, दूर करने के लिए अपानएं ये हैक्स

बेकिंग सोडा और चूना करेगा मदद

हम घर के अलग-अलग कामों के लिए बेकिंग सोडा इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं आप इसकी मदद से नल की भी सफाई कर सकते हैं। इसके लिए आप 1 चम्मच बेकिंग सोडा लें और उसमें 1/2 चम्मच चूना मिला दें। अब आपका पेस्ट तैयार हो जाएगा। इसे आप नल पर 3 से 5 मिनट तक के लिए लगा रहने दें और फिर स्क्रब की मदद से रगड़े। ऐसा करने से नल पर लगा जंग और दाग काफी हद तक गायब हो जाते हैं।

गर्म पानी और नमक

tap cleaning

गर्म पानी के मदद से आप नल समेत बहुत से सामान को साफ कर सकते हैं। आपको बस गर्म पानी में 1 चम्मच नींबू का रस डालना है। इस पानी में कपड़ा गिला करें और उससे नल की सफाई करें। फटाफट नल साफ करने का यह सबसे उम्दा तरीका है।

इसे भी पढ़ेंःइन 5 चीजों पर लगे दाग हटाने के लिए करें टूथपेस्ट का इस्तेमाल

सिरका भी है अच्छा विकल्प

जिद्दी दागों को हटाने के लिए सिरका बड़ी काम की चीज है। सबसे पहले 1 कप पानी में 2-3 चम्मच सिरका और 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें। इसके बाद इस लिक्विड को स्प्रे बोतल में डाल लें और गंदे नल पर स्प्रे करें। इस ट्रिक से सफाई करने के बाद आपको अपना नल पहले से काफी बेहतर लगेगा।

तो ये थे कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप अपने बाथरूम के नल को चमका सकते हैं। क्या आप घर की साफ-सफाई से जुड़ा कुछ और सवाल करना चाहते हैं? इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Photo Credit: Frrepik/HerZindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP