अगर आप किसी इमरजेंसी सिचुएशन में फंस जाते हैं और अपने परिवार या दोस्तों को अपनी लोकेशन भेजना चाहते हैं, तो कुछ स्मार्टफोन फीचर्स और ट्रिक्स हैं, जिनकी मदद से आप अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं। यहां कुछ ट्रिक्स बताए गए हैं, जो आपको ऐसी सिचुएशन में मदद कर सकते हैं।
लोकेशन के आधार पर SMS भेजने के लिए ट्रिगर सेट किए जा सकते हैं, जैसे किसी स्पेसिफिक एरिया में इंटर करते या छोड़ते समय इस्तेमाल कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप काम पर पहुंचने या किराने की दुकान से बाहर निकलने पर एक टेक्स्ट भेज सकते हैं।
SMS my GPS एक Android ऐप जो किसी खास नंबर पर SMS के रिप्लाई के तौर पर भी आपका लोकेशन ऑटोमेटिक भेजता है। वहीं, किसी बातचीत में प्लस बटन का यूज करके एक घंटे के लिए, दिन के आखिर तक के लिए अपना लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं।
एक ऐप जो यूजर को चुने हुए समय पर ऑटोमेटिक भेजे जाने वाले मैसेज को शेड्यूल करने या किसी दूसरे फोन या कंप्यूटर पर SMS को ऑटोमेटिक फॉरवर्ड करने की इजाजत देता है।
हैमबर्गर मेनू पर टैप करके, सेटिंग्स के ऑप्शन को क्लिक करके, फिर Advanced Features चुनकर एक ऑटो-रिप्लाई बनाएं। मैसेजिंग सुविधाओं तक स्क्रॉल करें और ऑटो-रिप्लाई कॉन्फिगरेशन पर टैप करें।
Android और iPhone दोनों में इमरजेंसी SOS फीचर होता है, जिसे आप इनेबल कर सकते हैं। जब आप स्पेसिफिक बटन (जैसे कि पावर बटन) को तेजी से कई बार दबाते हैं, तो आपका फोन ऑटोमेटिक से आपके इमरजेंसी कॉन्टैक्ट को आपकी लोकेशन के साथ एक अलर्ट भेजता है।
इसे सेटअप करने के लिए Android में सेटिंग्स > सिक्योरिटी और इमरजेंसी > इमरजेंसी SOS सेटअप करें। जबकि iPhone में सेटिंग > इमरजेंसी SOS > 'Call with Side Button' और 'Auto Call' इनेबल करें।
इसे भी पढ़ें: Block Ads: फोन के साथ यूट्यूब पर भी लगातार विज्ञापन आने से हैं परेशान, आज ही इस सेटिंग से करें बंद
आप Google Maps ऐप से भी अपनी लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले Google Maps खोलें > प्रोफाइल आइकन पर टैप करें > 'Location Sharing' पर टैप करें > 'Share Location' चुनें > संपर्क को चुनें और शेयर करें। आप टाइम लिमिट सेट कर सकते हैं कि लोकेशन कब तक शेयर की जाएगी।
आप व्हाट्सएप पर भी अपनी लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं। इसके लिए आप चैट खोलें > अटैचमेंट आइकन (पेपर क्लिप) पर क्लिक करें > 'Location' चुनें > 'Share Live Location' चुनें > टाइम लिमिट सेट करें और भेजें। आपकी लोकेशन रियल टाइम में अपडेट होती रहेगी।
इसे भी पढ़ें: Phone Storage: फोन का स्टोरेज फुल हो जाने पर, आज ही अपनाए ये आसान तरीके
आप अपने फोन में कस्टम शॉर्टकट्स बना सकते हैं, जो एक बटन दबाने पर आपकी लोकेशन तुरंत भेज सकते हैं। इसके लिए iPhone में शॉर्टकट्स ऐप का यूज करके एक कस्टम ऑटोमेशन सेटअप कर सकते हैं। Android पर, आप 'IFTTT' जैसे ऐप्स का यूज कर सकते हैं।
इन फीचर्स और ट्रिक्स का इस्तेमाल करके आप अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं और किसी भी आपात स्थिति में मदद के लिए अपनी लोकेशन आसानी से भेज सकते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit: Googleplay/freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।