Phone Storage: फोन का स्टोरेज फुल हो जाने पर, आज ही अपनाए ये आसान तरीके

अगर आपका स्टोरेज बहुत जल्दी फुल हो जाता है और आपको बार-बार पर्सनल डाटा डिलिट करना पड़ता है, तो आज हम जानेंगे एक ऐसा ट्रिक जिससे आपके फोन का स्टोरेज बढ़ सकता है। 

 
How to really free up space on my phone

आजकल मोबाइल का स्टोरेज फुल हो जाना बहुत ही आम बात है। इसकी वजह से कई लोगों को तो फोन का स्टोरेज खाली करने के लिए अपने पर्सनल डेटा और फाइल्स को डिलीट करना पड़ता है। वहीं, कई जरूरी फाइल्स भी डिलीट करना पड़ जाता है, लेकिन अब मोबाइल फोन के इस फीचर से आप अपना पर्सनल डेटा डिलीट करने से बच सकते हैं।

फोन का स्टोरेज फुल होने पर क्या होती है परेशानी

फोन का स्टोरेज फुल होने पर, फोन हैंग करने लगता है और उसमें कोई नई चीज नहीं आ पाती। ऐसे में, लोग फोन में स्टोरेज बनाने के लिए या तो किसी ऐप को हटा देते हैं या काम की फाइल को डिलीट कर देते हैं। फोन का स्टोरेज भर जाने का मतलब है कि आपका डिवाइस बड़ी फाइलों से भरा हुआ है। इसमें वीडियो, फोटो, ऐप्स और इसी तरह की चीजें शामिल हैं।

How do I clear my phone storage without deleting everything

फोन का स्टोरेज, एक फिजिकल स्पेस होता है। इसमें फोटो, वीडियो, ऑडियो, डॉक्यूमेंट, ऐप्लिकेशन और सिस्टम फाइल जैसी चीजें सेव होती हैं। स्टोरेज, 32 जीबी, 64 जीबी, 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी जैसे साइज में आती है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड या यूएसबी स्टोरेज के तौर पर पेश किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: बार-बार स्मार्टफोन में कम हो जाता है स्पेस और डिलीट करनी पड़ती हैं फोटोज तो अपनाएं ये हैक्स

फोन का स्टोरेज फुल होने पर, आप ये सही तरीके अपनाते हैं

फोटो, वीडियो, और दूसरे मीडिया को हटाना। ऐप्लिकेशन और उनका डेटा हटाना। फाइलें मिटाना या दूसरी जगह ले जा कर सेव करना। ऐप डेटा और कैश को साफ करना। कैश क्लीनर ऐप का इस्तेमाल करना। मेल और स्पैम फोल्डर को क्लीन करना। माइक्रो SD कार्ड का इस्तेमाल करके स्टोरेज बढ़ाना। गूगल फोटोज का बैकअप लेना। क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल करना।

How to clear my phone storage without deleting everything

री-इंस्टॉल करें ऐप

लेकिन क्या आप जानते हैं, इन सब के अलावा भी आप चाहें इस आसान तरीके से अपने फोन में स्टोरेज खाली कर सकते हैं। अगर आप किसी ऐप्लिकेशन का दोबारा इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो उसे री-इंस्टॉल करें या ऐप डेटा और ऐप का कैश साफ कर सकते हैं। कभी-कभी, ऐप्स आपके फोन के आंतरिक स्टोरेज पर अस्थायी डेटा या कैशे फाइलें संग्रहित करते हैं। भले ही आप फाइलें हटा दें, फिर भी ये कैश्ड डेटा जगह घेर सकता है। किसी ऐप्स का कैश साफ करने या कैश क्लीनर ऐप का इस्तेमाल करने से स्टोरेज खाली करने में मदद मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें: फ़ोन मेमोरी जल्दी फुल हो जाती है तो अपनाएं ये टिप्स, रहेगा हमेशा स्पेस

कुछ ही समय में फोन का स्टोरेज ऐसे कर सकते हैं खाली

  • इसके लिए सबसे पहले अपना प्ले स्टोर ओपेन करना होगा।
  • अब ऊपर कॉर्नर में दिख रही प्रोफाइल पर क्लिक करें।
  • यहां आपको सेटिंग्स के ऑप्शन में जाना होगा।
  • इसके बाद जनरल ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां दिए Automatically archive apps इनेबल कर दें।
clear my phone storage without deleting everything

ऐसा करने से आपके फोन में पहले से मौजूद ऐप का डाटा आर्काइव में सेव हो जाएगा और फोन का स्टोरेज खाली हो जाएगा।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP