दुनिया भर में व्हाट्सऐप का इस्तेमाल मैसेजिंग के लिए सबसे ज्यादा किया जाता है। यह एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप होने के कारण, सेकेंडों में आपकी बात को लोगों तक पहुंचा सकता है। पर कई बार हम किसी खास के जन्मदिन, मैरिज एनिवर्सरी या किसी बड़े अवसर के बारे में भूल जाते हैं। जिस कारण हम उसे निर्धारित दिन पर विश नहीं कर पाते हैं। ऐसे में कई बार सामने वाले को बहुत बुरा भी लग जाता है।
अगर आप भी इसी तरह लोगों के खास दिनों को भूल जाते हैं, तो व्हाट्सऐप का यह फीचर आपके बड़े काम का है। बता दें कि यह व्हाट्सऐप का कोई आधिकारिक फीचर नहीं है, इसलिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल रहे ऐप्स का इस्तेमाल करना होता है। इनमें से कुछ ऐप्स आपको फ्री में मिल जाएंगे, वहीं कुछ ऐप्स के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। तो आइए आज के आर्टिकल में जानते हैं अपने व्हाट्सऐप पर मैसेज शेड्यूल करने का आसान तरीका।
इस आर्टिकल में हम आपको गूगल पर मिल रहे ऐप के जरिए मैसेज शेड्यूल करने का तरीका बता रहे हैं। जिसका नाम SKEDit है, आप इस ऐप के जरिए बड़ी आसानी से मैसेज शेड्यूल कर सकते हैं।
एंड्रॉइड फोन पर करें मैसेज को शेडयूल-
अगर आपके पास एंड्रॉइड फोन है, तो आप इन आसान तरीकों के साथ व्हाट्सऐप मैसेज शेड्यूल कर सकते हैं।
इस तरह से करें मैसेज शेड्यूल-
- मैसेज शेड्यूल करने के लिए सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर SKEDit ऐप को इंस्टॉल करें।
- इसके बाद इस ऐप को ओपन करें और साइन इन या क्रिएट अकाउंट पर टैप करें। इसके बाद अपने जीमेल या फेसबुक अकाउंट के साथ साइन इन करें।
- साइन इन करने से पहले आप दिए गए नियमों पर सहमति दें। इसके बाद आपका अकाउंट साइन इन हो जाएगा। साइन इन करने के बाद आपके सामने ऐप की मेन स्क्रीन खुल जाएगी। यहां आपके पास 4 ऑप्शन दिए जाएंगे, ये 4 ऑप्शन कॉल, ईमेल, एसएमएस और व्हाट्सऐप होगें। जिसमें से आपको व्हाट्सऐप पर टैप करके डन पर टैप करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर 5 ऑप्शन दिए होंगे, यहां पर आपको शेड्यूल मैसेज की जानकारी मिलेगी।
- अगर आप व्हाट्सऐप पर मैसेज शेड्यूल करना चाहते हैं, तो व्हाट्सएप पर टैप करें, फिर आपकी स्क्रीन पर एक पॉपअप आएगा इसमें आपको इनेबल असेसेबिलिटी पर टैप करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर फोन सेटिंग्स खुल जाएंगी। यहां पर जाकर आपको इंस्टॉल्ड सर्विसेज पर टैप करना होगा और फिर SKEDit पर टैप करके ऑन करना होगा। ऐसा करने से आपकी स्क्रीन पर एक पॉपअप आएगा, जिसे आप अलाउ कर दें।
- ये सभी स्टेप्स करने के बाद आप ऐप पर दोबारा लौट जाएं। ऐसा करने से आपके सामने एक स्क्रीन आजाएगी जहां से आप मैसेज को शेड्यूल कर पाएगें।
- टू में आप उसका नाम लिखें, जिसके लिए आप यह मैसेज शेड्यूल करना चाहते हैं, इस तरह से टैप करते ही व्हाट्सऐप ओपन हो जाएगा। यहां से जिसे भी आप मैसेज करना चाहते हैं, उसके नाम पर टैप करें। टैप करते ही SKEDit पर उस व्यक्ति का नाम आ जाएगा, जिसे मैसेज भेजा जाना है।
- इसके बाद आप नीचे अपने अनुसार कोई भी मैसेज लिख दें और टाइम और डेट सेलेक्ट कर दें फिर ऊपर दिए गए राइट पर टैप करें।
- इन सभी स्टेप्स के बाद आपका मैसेज निर्धारित समय के हिसाब से दूसरे व्यक्ति के पास पहुंच जाएगा। अब आप किसी भी व्यक्ति का खास दिन इस तरह से नहीं भूलेंगे।
आईफोन पर इस तरह से करें मैसेज को शेड्यूल-
अगर आपके पास आईफोन हो तो आपको मैसेज शेड्यूल करने के लिए इन तरीकों का इस्तेमाल करना होगा। इन आसान स्टेप्स के साथ आप अपने आईफोन में मैसेज शेड्यूल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-भारत के फोन नंबरों में क्यों होती हैं 10 डिजिट, जानें इसके पीछे क्या है कारण
मैसेज शेड्यूल करने का तरीका-
- सबसे पहले ऐप स्टोर पर जाकर आप शॉर्टकट ऐप अपने अईफोन में डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
- अब नीचे दिए गए आटोमेशन पर टैब को चुनें। इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर पर दिए और आइकन पर क्लिक करें और पर्सनल ऑटोमेशन पर टैप करें।
- इसके बाद स्क्रीन में टाइम ऑफ डे पर टैप करें, जिस दिन के लिए आपको मैसेज भेजना हो उस दिन को सेलेक्ट कीजिए। ऐसा करने के बाद नेक्स्ट पर टैप करें।
- फिर आप एड एक्शन पर टैप करें और सर्च बार में जाकर टेक्सट टाइप करें, अब नीचे आ रही लिस्ट में से टेक्सट सेलेक्ट कर लें।
- इसके बाद आपको मैसेज बॉक्स के नीचे + का आइकन नजर आएगा। उस पर टैप करें और फिर सर्च बार में जाकर व्हाट्सऐप को सर्च करें।
- यहां आपको कुछ ऑप्शन दिखेंगे, जहां आपको सेंड मैसेज वाया व्हाट्सएप पर टैप करें। अब जिसे मैसेज भेजना चाहते हैं, उसका नंबर सेलेक्ट करें और फिर नेक्स्ट पर टैप करें। अंत में स्क्रीन पर डन पर टैप करें।
- अब आपको शेड्यूल टाइम पर जाकर शॉर्टकट ऐप के द्वारा एक नोटिफिकेशन मिलेगा, जिस पर टैप करके आपका व्हाट्सऐप अकाउंट खुल जाएगा और आपको टाइप किया हुआ मैसेज भी दिख जाएगा।
- अब आपको बस मैसेज सेंड करना होगा।
- इन आसान तरीकों से आप आईफोन और एंड्रॉयड दोनों में ही व्हाट्सऐप मैसेज शेड्यूल कर सकते हैं।
तो यह था हमारा आज का आर्टिकल अगर आपको पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Recommended Video
image credit- jagran.com, freepik.com, newsbyte.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों