बिना इंटरनेट के भी आप मिनटों में कर सकते हैं अपनी लोकेशन शेयर, जान लें ये आसान हैक्स

अब बिना इंटरनेट भी आप अपने दोस्त परिवार को मिनटों में अपना लोकेशन भेज सकते हैं। इसके लिए आपको नहीं करनी होगी ज्यादा मेहनत। 

 

how to share my location without internet

पहाड़ों पर घूमने जाना किसको नहीं पसंद होता है। हालांकि कई बार हम रास्ते भटक जाते हैं। दूर- दूर तक कोई ना होने के कारण कई बार काफी दिक्कत का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में बिना इंटरनेट के अपने परिवार या दोस्तों को लोकेशन भेजना भी मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे बिना इंटरनेट के भी अपना लोकेशन अपने परिवार या दोस्तों को भेज सकते हैं।

कैसे करें बिना इंटरनेट के लोकेशन शेयर

Network Problem Kaise Sahi Karein

  • सबसे पहले अपने फोन में कंपास खोलें।
  • नीचे दिख रहे लैटिट्यूड और लॉन्गिट्यूड को लॉन्ग प्रेस करके कॉपी करें।
  • फिर एसएमएस सेक्शन में जाकर उस व्यक्ति को पेस्ट करें जिसे लोकेशन भेजनी है
  • अब आपको इस मैसेज को सेंड कर देना है।
  • जिसे ये मैसेज मिलेगा उसे एक सिंपल काम करना है।
  • बस मैसेज को कॉपी करना होगा।
  • इसके बाद वह इसे गूगल मैप्स पर कर दें।
  • ऐसे में यह पता लग जाएगा कि आप कहा हो।

शहर में अगर आप कही खो जाते हैं तो आप किसी से भी पूछ सकते है। हालांकि गांव या फिर पहाड़ो की बात करें तो यहां दूर- दूर तक लोग नहीं होते हैं। कई बार ऐसी खबर आती है कि ट्रैकिंग के दौरान कोई गुम गया हो। ऐसे में यह तरीका आपके काफी काम आने वाला है। अगर आप भी पहाड़ों पर अकेले घूमने जाते हैं या फिर ग्रुप के साथ जा रहे हैं तो गुम होने पर यह तरीका अपना सकते हैं।

किन बातों का ध्यान रखें

हालांकि अगर आप घने जंगलों में गुम गए हैं जहां कोई नहीं रहता उस दौरान आपको दिक्कत आ सकती हैं। गूगल मैप्स केवल उन रास्तों के बारे में बता सकता है जो पहले से गूगल मैप्स पर सेव हो। ऐसे में नई जगह जाने से पहले आपको उस जगह का मैप्स जरूर डाउनलोड करना चाहिए। खासकर उन जगहों का जहां नेटवर्क आने में दिक्कत होती है।

इसे भी पढ़ें :बच्चे करते हैं इंटरनेट का इस्तेमाल, तो ये नियम और सुझाव उन्हें ज़रूर बताएं

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP