गलती से कार के अंदर छूट गई है चाबी तो इन 3 तरीकों से खोल सकती हैं आप डोर

अगर गलती से कार की चाबी अंदर ही छूट जाती है तो ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि हम आपको बताएंगे कि आप कैसे कार डोर खोल सकती हैं। 

how to unlock car door in hindi

जल्दीबाजी में अगर आपके कार की चाबी कार के अंदर ही रह जाए और आपके पास दूसरी चाबी ना हो तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे जिससे आप अपनी लॉक हो गई कार को खुद ही खोल सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इन सभी टिप्स के बारे में।

शूज लेस का करें यूज

आपको कार को खोलने के लिए जूते के फीते यानी शूज लेस का यूज करना होगा। आप इसकी मदद से विंडो पर नॉब वाले लॉकिंग सिस्टम को खोल सकती हैं। आपको जूते के फीते के बीच से एक गोल आकार का नॉट बनाना होगा और आपको दोनों हाथों से एक-एक हिस्से को पकड़ना होगा। फिर लेस को सीधा करके दोनों हिस्सों को बाहर रखते हुए उसके बीच वाले हिस्से को कार डोर के साइड में डाल दीजिए और लॉक में फंसा दें।

इसके बाद आपको अपने दोनों हाथों से लेस को खींचकर टाइट से पकड़ना होगा और अपनी तरफ खींचना होगा। इससे कर का दरवाजा खुल जाएगा।

फोन करेगा आपकी मदद

car keys get locked inside car

अगर आपके पास एडवांस फीचर वाली कार है तो ऐसे में आपको Keyless का फीचर भी मिलता है। इस फीचर की मदद से आप कार के अंदर ही रह गई चाबी के बिना ही कार डोर खोल सकती हैं।

इसके लिए आपको अपने मोबाइल को कार की दूसरी चाबी के पास ले जाना होगा और फिर चाभी के अनलॉक बटन को दबाना होगा।(गर्मियों में बार-बार आती है कार में समस्या तो जरूर करें ये 5 काम) यह करते समय आप अपने मोबाइल फोन को कार के दरवाजे के पास रखें। इससे दरवाजा जल्दी से खुल जाएगा।

इसे भी पढ़ें- इन छोटी-छोटी गलतियों से कार जल्दी होती है DAMAGE और खर्च होता है ज्यादा पैसा

हैंगर का करें ऐसे यूज

आपको कार का डोर खोलने के लिए एक वायर हैंगर की मदद लेनी होगी। इसके लिए आपको एक ऐसा हुक हैंगर की मदद से बनाना होगा जिसे आप कार विंडो में रबड़ स्‍ट्रिप से अंदर ले जा पाएं।(अगर चोरी हो गई है कार तो ऐसे मिल सकती हैं पूरी रकम) इसके बाद आपको उस हुक की मदद से लॉकिंग सिस्टम तक पहुंचना होगा और उसे खोलना होगा।

इसके बाद आपको थोड़ा ध्यान लगाकर कार के डोर को अनलॉक करना होगा। आपको यह ध्यान रखना होगा कि मेटल की जगह प्लास्टिक हैंगर का ही आप यूज करें क्योंकि अगर आप मेटल हैंगर का यूज करेंगी तो इससे कार के डोर को नुकसान भी हो सकता है।

इन तरीकों से आप कार के डोर को खोल सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP