herzindagi
best seeds for plants

तैयार करना चाहती हैं अपना गार्डन तो बीज को ऐसे करें स्टोर

बीज को अगर सही तरीके से स्टोर करें तो इसकी गुणवत्ता जल्दी खराब नहीं होंगे। आइए जानते हैं इसे कैसे स्टोर करना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2021-09-16, 16:44 IST

गार्डेनिंग करना कई लोगों का फेवरेट टाइम पास होता है। फूल पौधे लगाने के अलावा कुछ लोग सब्जियां भी उगाते हैं। गार्डनिंग के लिए बीज बहुत जरूरी है, क्योंकि ज्यादातर लोग बीज के जरिए ही पौधा लगाते हैं। खास कर तब जब आप सब्जियां उगा रही हो, इसके लिए बीज बेहद जरूरी चीज है। इसलिए बीज को जब आप स्टोर करें तो कुछ जरूरी बातों का खास ध्यान रखें। दरअसल बीज भी खराब हो जाते हैं, ऐसे में जब आप इसका इस्तेमाल पौधे लगाने के लिए करेंगी यह मिट्टी के अंदर जाने के बाद अंकुरित नहीं होते।

अगर आप भी अपना गार्डन बनाना चाहती हैं तो बीज को स्टोर जरूर करें। अगर आप इसे गलत तरीके से स्टोर करेंगी तो बीजों की गुणवत्ता को नुकसान पहुंच सकता है। बीजों की गुणवत्ता खराब ना हो, इसके लिए आप यहां बताए गए तरीकों की मदद से इसे स्टोर कर सकती हैं।

बीज को अच्छी ड्राई होने दें

seeds use for plants

अपने गार्डन के लिए बीज को स्टोर कर रही हैं तो सबसे पहले उसे अच्छी तरह सुखा लें। एक ट्रे में कॉटन कपड़ा बिछाएं और इसके ऊपर सभी बीज फैला दें। सूखने के बाद पेपर बैग या फिर कपड़े के बैग में इसे स्टोर कर लें। बीज को ऐसी जगह पर रखें जहां यह पानी और नमी के संपर्क में ना आ सके। इसके अलावा जब जरूरत हो बीज को निकालें और फिर उसी जगह स्टोर कर लें।

एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें

seeds in bottle

आप चाहें तो बीज को एयर टाइट कंटेनर में कर सकते हैं। यह सबसे सुरक्षित तरीका होता है, वैसे प्लास्टिक के डिब्बे में भी रखा जा सकता है, लेकिन कुछ बीज ऐसे होते हैं, जो स्वाद में थोड़े मीठे होते हैं। प्लास्टिक के डिब्बे में होने की वजह से चींटियां आसानी से आ सकती हैं। इसलिए कोशिश करें कि कांच के जार या फिर एयरटाइट कंटेनर में रखें। इससे यह नमी से भी बचे रहेंगे।

इसे भी पढें:प्लांट्स की नहीं हो रही है ग्रोथ तो मिट्टी तैयार करते समय इन बातों का ध्यान रखें

ठंडे स्थान पर स्टोर करें

बीज को स्टोर करते वक्त ध्यान रखें कि इसे किसी ऐसी जगह पर रखें, जहां तापमान ठंडा या फिर नॉर्मल हो। आप चाहे तो फ्रिज के शेल्फ में भी रख सकती हैं, लेकिन सभी तरह के बीज यहां नहीं रखे जा सकते हैं। इसलिए कोशिश करें कि रूप टेम्प्रेचर में ही इसे रखा जाए। बीज अगर पुराने हो गए हैं तो उन्हें इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, क्योंकि समय के साथ इसमें रोपण क्षमता कम होती चली जाती है।

बीज का इस्तेमाल कैसे करें

seeds use before planting

स्टोर किए हुए बीज को गार्डनिंग के लिए इस्तेमाल करने जा रही हैं तो सबसे पहले उसे बाहर निकाल लें। कुछ बीज काफी ड्राई हो जाते हैं, ऐसे में उन्हें पानी में मिक्स करना होता है। यह आप पौधे और बीज के अनुसार चेक कर सकते हैं। हालांकि सामान्य तौर पर बीज को बाहर निकालने के बाद थोड़ी देर के लिए खुली जगह पर एक ट्रे में रख दें। इसके बाद पौधा या फिर सब्जियां उगाने के लिए इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें:जंग लगे किसी भी स्क्रू को खोलने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके

ऑर्गेनाइज रखें बीज

organise seeds

अगर आप अपने गार्डन में सब्जियां या फिर पौधों से भी बीज को इकट्ठा कर सकते हैं। जिस तरह आप किचन सामग्री को डिब्बे में स्टोर करने के बाद ऑर्गेनाइज रखती हैं, ठीक उसी तरह बीज को भी रखें। इसके लिए आप आप प्लास्टिक का बैग या फिर डिब्बे में लेबल चिपका सकती हैं, ताकि पहचानने में दिक्कत ना हो। प्लास्टिक इस्तेमाल करते वक्त कीड़े या फिर नमी का खास ध्यान रखें।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। साथ ही, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।