herzindagi
stay neutral and positive

पेरेंट्स की लड़ाई में टीनएजर्स का न्यूट्रल रहना जरूरी, जानें सिचुएशन से डील करने के टिप्स

अक्सर आपने देखा होगा कि माता-पिता की लड़ाई के बीच में बोलकर अक्सर युवा गलती कर बैठते हैं। जबकि ऐसी स्थिति में टीनएजर्स का न्यूट्रल रहना जरूरी होता है। जानें, कैसे करें ऐसी परिस्थिति से डील...
Editorial
Updated:- 2025-08-13, 16:13 IST

शादी के बाद अक्सर पति-पत्नी के बीच में झगड़े हो ही जाते हैं। वहीं जब ये माता-पिता बन जाते हैं तो विवाद और भी बढ़ जाते हैं, लेकिन टीनएजर्स अगर माता-पिता के झगड़े में किसी एक का भी पक्ष ले लेते हैं तो इससे सिचुएशन और खराब हो जाती है। ऐसे में टीनएजर्स को जरूरी है कि वे न्यूट्रल रहें यानी दोनों के साथ समान रहें। यहां दिए गए कुछ तरीके टीनएजर्स के बेहद काम आ सकते हैं। कोच और हीलर, लाइफ अल्केमिस्ट, साइकोथेरेपिस्ट डॉ. चांदनी तुगनैत (Dr. Chandni Tugnait) से जानेंगे कि यदि माता-पिता के बीच में विवाद चल रहा है तो इस दौरान टीनएजर्स को कैसे न्यूट्रल रहने की जरूरत है और वे किस तरीके से सिचुएशन को संभाल सकते हैं। 

टीनएजर्स के जीवन में क्या पड़ता है असर?

जब पेरेंट्स के बीच में रोज-रोज झगड़े होने लगते हैं तो उसके कारण टीनएजर्स इरिटेट और परेशान हो जाते हैं और वे घर आना ही बंद कर देते हैं। वे ज्यादा से ज्यादा समय बाहर या दूसरों के साथ बिताते हैं।

tips for young people

वे माता-पिता से कटने लगते हैं और अपने बारे में पेरेंट्स को कुछ भी शेयर नहीं कर पाते। इस कारण वे अपनी पढ़ाई पर भी ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते और गलत संगति में पड़ जाते हैं। ऐसे में पेरेंट्स के झगड़ों का नकारात्मक असर टीनएजर्स की जिंदगी पर पड़ता है।

कैसे करें टीनएजर्स इस सिचुएशन से डील?

यदि आपके माता-पिता लड़ रहे हैं तो ऐसे में इनके बीच में बचाव करना आपकी जिम्मेदारी नहीं है बल्कि यदि आप दोनों में से किसी एक का भी बचाव करते हैं तो आप दूसरे के मन में अपने लिए कड़वाहट पैदा कर सकते हैं। ऐसे में आप चुप रहकर सबसे पहले सिचुएशन समझें।

इसे भी पढ़ें - बच्चों के सामने क्या आप भी हर वक्त कॉल या मैसेज में रहती हैं व्यस्त? जान लें कैसे नुकसान पहुंचा रही है आपकी यह आदत

टीनएजर्स को इग्नोर करना भी आना चाहिए। जब बात अपनी मां पर आती है तो ज्यादातर बच्चे मां की साइड लेना शुरू कर देते हैं, वे सही गलत भी भूल जाते हैं, जो कि गलत है। ऐसे में लड़ाई झगड़े वाली परिस्थिति में आप चुपचाप किसी और कमरे में चले जाएं और कोई ऐसा काम करें, जिससे आपके कानों तक आवाज भी न आएं। कभी-कभी इग्नोर करने से भी चीजें सही हो जाती हैं।

Dr.-Chandni-Tugnait

एक्सपर्ट कि राय

कोच और हीलर, लाइफ अल्केमिस्ट, साइकोथेरेपिस्ट डॉ. चांदनी तुगनैत (Dr. Chandni Tugnait) ने बताया कि टीनएजर्स अक्सर झगड़ों के बीच में पेरेंट्स को इमोशनल ब्लैकमेल करना शुरू कर देते हैं, लेकिन ये सही नहीं है। माता-पिता केी एक दूसरे से नहीं बन रही, तो हो सकता है कि वे कुछ समय के लिए इस इमोशनल ब्लैकमेल में आ जाएं, लेकिन ये ज्यादा दिन नहीं चल सकता।

इसे भी पढ़ें - 2010 से 2025 के बीच में हुआ है आपके बच्चे का जन्म? जनरेशन अल्फा से ऐसे करें डील

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।