herzindagi
Alpha Generation

2010 से 2025 के बीच में हुआ है आपके बच्चे का जन्म? जनरेशन अल्फा से ऐसे करें डील

2010 से 2025 के बीच जन्में बच्चे अल्फा जनरेशन कहलाते हैं। ऐसे में इन बच्चों से डील कर पाना माता-पिता के लिए आसान नहीं होता है। जानते हैं इन बच्चों की पेरेंटिंग कैसे की जाए...
Editorial
Updated:- 2025-09-16, 13:22 IST

जिन बच्चों का जन्म 2010 से 2025 के बीच में हुआ है वे जेनरेशन अल्फा कहलाते हैं। चूंकि ये बेहद ही हाइपर एक्टिव रहते हैं ऐसे में माता पिता उनकी परवरिश को लेकर काफी परेशान रहते हैं। लेकिन अगर माता पिता समझ जाएं कि अल्फा जेनरेशन का परिवेश क्या है तो इससे इन बच्चों की परवरिश करना आसान हो जाएगा। बता दें कि ये पीढ़ी नई-नई टेक्नोलॉज और एआई के साथ आगे बढ़ रही है। ऐसे में इन बच्चों का समय रहते सही मार्गदर्शन करना बेहद जरूरी है। इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि जनरेशन अल्फा से कैसे डील करें।

सेल्फ कंट्रोल आना जरूरी

आजकल बच्चों को जिस चीज की जरूरत होती है वो उन्हें समय से पहले मिल जाता है। इसका नकारात्मक परिणाम ये होता है कि बच्चों को धैर्य रखना आता ही नहीं है। ऐसे में माता-पिता की जिम्मेदारी है कि वे बच्चों को धैर्य के महत्व को समझाएं।

parenting tips in hindi

आप उन्हें छोटी-मोटी चीजों के लिए इंतजार करवाएं, उनके हाथ में तुरंत हर चीज ना रखें। जैसे- खिलौने या उनकी कोई मनोरंजन की चीज। इससे उन्हें समझ आएगा कि धैर्य रखकर हर चीज को हासिल किया जा सकता है।

सोशल मीडिया से दूरी जरूरी

जैसा कि हमने पहले भी बताया ये जनरेशन टेक्नोलॉजी, एआई और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। ऐसे में माता-पिता की जिम्मेदारी है कि वे सोशल मीडिया और एडवांस टेक्नोलॉजी से अपने बच्चों को दूर रखें। ऐसे में आप बच्चों का ध्यान खेलकूद की तरफ कर सकते हैं। वहीं उनकी दिनचर्या में इनडोर गेम्स भी जोड़ सकते हैं। जितना बच्चे सोशल मीडिया से दूर रहेंगे वे उतना ही सोशल एक्टिविटीज की तरफ जाएंगे। 

इसे भी पढ़ें - बच्चों के सामने क्या आप भी हर वक्त कॉल या मैसेज में रहती हैं व्यस्त? जान लें कैसे नुकसान पहुंचा रही है आपकी यह आदत

बच्चों को दें सटीक जवाब

अल्फा जेनरेशन के बच्चों के मन में कई सवाल उठते हैं, नई-नई चीजों के बारे में जानने की उत्सुकता उन्हें बार-बार आपके सामने खड़ा कर सकती है। ऐसे में माता पिता की जिम्मेदारी है कि वे बच्चों के सवालों का उदहारण के साथ जवाब दें।

kids

ऐसे में बच्चों को झिल्लाने की बजाय उनके साथ प्यार से डील करें।

शिक्षा और स्किल्स डेवलपमेंट पर दें ध्यान

बच्चों की सोशल स्किल्स का एक्टिव होना जरूरी है। ऐसे में माता-पिता को बच्चे के लिए कुछ ऐसी एक्टिविटीज को विकसित करना चाहिए जो सोशल स्किल को इम्प्रूव करें। ऐसे में आप बच्चों को स्कूल थिएटर में भी भेज सकते हैं, जिससे उनकी क्रिएटिविटी को बढ़ावा मिल सके। इससे अलग आप बच्चों को रोज रात को सोने से पहले कहानी की किताबें पढ़कर सुना सकते हैं, इससे बच्चों का रुझान पढ़ाई की तरफ बढ़ेगा और उन्हें नींद भी गहरी आएगी।

इसे भी पढ़ें - 5 साल से बड़े बच्चे को बनाना है समझदार, तो खुद न करें ये 3 गलतियां.. वरना उल्टा पड़ सकता है असर

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
अल्फा जनरेशन के बच्चे कौन होते हैं?
जिनका जन्म 2010 से 2025 के बीच हुआ है, वे अल्फा जनरेशन के बच्चे कहलाते हैं।
क्या अल्फा जनरेशन के बच्चों के साथ डील करना मुश्किल है?
नहीं, थोड़ी समझदारी और धैर्य के साथ इन बच्चों से डील किया जा सकता है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।