herzindagi
ways to soften hard towel

धुलने के बाद कड़क हो चुके तौलिए को इन तरीकों से करें सॉफ्ट

क्या तौलिया धोने और सुखाने के बाद कड़क हो जाता है? इसे कैसे सॉफ्ट कर सकते हैं, चलिए इस आर्टिकल में न तरीकों के बारे में जानें।
Editorial
Updated:- 2022-11-14, 20:04 IST

क्या आपका तौलिया भी धोने के बाद कड़क होने लगता है? चूंकि हम सारे कपड़े आज वॉशिंग मशीन में धोते हैं तो कई बार कुछ कपड़े अक्सर कड़क या हार्ड हो जाते हैं। तौलिये का हार्ड होने का कारण यह हो सकता है कि उसके लिए कभी डिटर्जेंड बहुत ज्यादा हो जाता है।

ठंडा पानी और कई सॉफ्टनर भी तौलिया कड़क कर देते हैं। लेकिन क्या आप तौलिया नरम रखने का तरीका जानते हैं? अगर नहीं, तो चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको तौलिया सॉफ्ट करने के टिप्स बताते हैं। हमें उम्मीद है ये तरीके आपके काम जरूर आएंगे।

डिटर्जेंट का कम इस्तेमाल करें

ways to soften hard towel at home

तौलिए सख्त महसूस तब होते हैं जब साबुन के अवशेष उसमें रह जाते हैं। अगर आप अपने बाकी कपड़ों के साथ तौलिए धो रहे हैं तो बताए गए डिटर्जेंट की तुलना में थोड़ा कम डिटर्जेंट का उपयोग करें। इससे मशीन साइकिल को काफी समय मिलेगा कि वो छोटे-छोटे साबुन के टुकड़े भी आराम से धो सके।

गर्म पानी में धो लें

गर्म पानी डिटर्जेंट को बेहतर तरीके से अवशोषित करता है, जिससे आपके तौलिये पर बिल्ड अप कम होता है। आप तौलिया डालने से पहले डिटर्जेंट को वॉशर में घुलने दें। बस वॉश साइकिल शुरू करें, साबुन डालें और अपने तौलिये को जोड़ने से पहले एक या दो मिनट प्रतीक्षा करें।

फैब्रिक सॉफ़्टनर्स को सिरका से बदलें

tips to soften hard towel at home

फैब्रिक सॉफ्टनर में सिलिकॉन होता है जो तौलिये को पानी से बचाने वाला बना देगा, इसलिए उन्हें उतना अच्छा वॉश नहीं मिलेगा। इसकी बजाय हर छह सप्ताह में एक कप सफेद सिरके का उपयोग करके अपने तौलिये को नरम करें। यह साबुन के अवशेषों को हटा देगा जो तौलिये को खुरदरा महसूस कराते हैं। इससे टावल भी सॉफ्ट हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: तौलिए से आ रही बदबू को दूर करने के लिए फॉलो करें ये आसान टिप्स

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें

यह फाइबर को ढीला करने और किसी भी रसायन या जमी हुई गंदगी को साफ करने में मदद करेगा, जिससे आपके तौलिये नरम हो जाएंगे। अपने सामान्य डिटर्जेंट की मात्रा के साथ बस आधा कप बेकिंग सोडा मिलाएं। बेकिंग सोडा स्वाभाविक रूप से बासी गंध को समाप्त कर देता है।

वॉश साइकिल में लोड हल्का रखें

soften hard towels at home

अपने वॉशर में एक साथ बहुत सारे तौलिये न रखें। यह न केवल मशीन को भारी करेगा। यह आपके तौलिये से सभी गंदगी और डिटर्जेंट (डिटर्जेंट का इस्तेमाल) को बाहर निकालने के लिए पर्याप्त जगह नहीं देगा। ड्रायर में भी अगर आप कई सारे तौलिए डालेंगे तो उनके फैब्रिक को पर्याप्त हवा नहीं मिलेगी और वह सॉफ्ट नहीं रहेंगे।

इसे भी पढ़ें: खराब टॉवल है बड़े काम की चीज, ऐसे करें इस्तेमाल

टम्बल ड्राइंग का विक्लप चुनें

यह सच है कि यह तौलिये को फूला हुआ बनाता है, लेकिन ड्रायर से निकलने वाली गर्मी तुर्की कपास को नुकसान पहुंचा सकती है, इसलिए निचली सेटिंग का उपयोग करें या हवा में सुखाने और टम्बल ड्राइंग के बीच वैकल्पिक ऑप्शन रखें। अगर आप लाइन ड्राइंग कर रहे हैं तो पहले टॉवल को अच्छी तरह से शेक करें और फिर सुखाएं।

इन तरीकों को आप भी ट्राई करके देखें और अपने तौलिए को ऐसे नरम करने की कोशिश करें। इन टिप्स के बारे में आपका क्या सोचना है, हमें जरूर बताएं। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।