USA में करना चाहती हैं ग्रेजुएशन तो इन 3 तरीकों से बचाएं पैसे

विदेश जाकर पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले छात्रों को सेविंग्स करने में थोड़ी परेशानी होती है। हमारे फाइनेंस एक्सपर्ट से आप यह जान सकती हैं कि कैसे अमेरिका में ग्रेजुएशन के समय सेविंग्स करें। 

best way to save money in USA

कई भारतीय छात्रों का यह सपना होता है कि वह ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के लिए अमेरिका जाएं लेकिन अमेरिका में कई स्टूडेंट्स को पैसे सेव करने में बहुत परेशानी होती है। अमेरिका में रहकर भी स्टूडेंट अपनी ग्रेजुएशन करते समय कैसे पैसों को सेव कर सकते हैं इसके बारे में हम आपको फाइनेंस एक्सपर्ट भानु प्रताप की राय बताएंगे।

1)प्लान बनाएं और करें अमेरिका में सेविंग्स

how to save money during your graduation in usa by expert

अगर आप ग्रेजुएशन के साथ सेविंग्स करना चाहती हैं, तो इसके लिए आपको एक प्लान बनाना जरूरी है ताकि आप उस तरह से ही सेविंग्स कर सकें। अधिकतर स्टूडेंट्स पढ़ाई के साथ पैसे सेव नहीं कर पाते हैं। अमेरिका में सेविंग्स के लिए आपको हर मंथ अपना एक अलग प्लान बनाना चाहिए जिसमें आपको अपने खाने के खर्च से लेकर पढ़ाई के खर्च को भी शामिल करना चाहिए। फाइनेंस एक्सपर्ट भानु प्रताप के अनुसार, अगर आप अपनी सेविंग्स प्लान बनाकर करती हैं तो इससे आपके पैसे अधिक सेव होने की संभावना होती है।

2) अमेरिका में सेविंग्स करने के लिए अपने गोल्स सेट करें

how to save money during your graduation in usa

अक्सर लोग यह सोचते हैं कि पैसे को अगर एक ही जगह सेव किया जाए तो वह बेहतर होता है लेकिन अगर आप उन्हीं पैसों को ग्रेजुएशन के समय ही अलग-अलग जगहों पर इन्वेस्ट करती हैं तो आप अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए सेविंग कर सकती हैं। इसके अलावा आप कोई पार्ट टाइम जॉब भी कर सकती हैं और पैसे बचा सकती हैं। (अमेरिका में ग्रॉसरी खरीदते समय कैसे पैसे सेव करें)

3)स्कॉलरशिप का सहारा लें और अमेरिका में ग्रेजुएशन करते समय पैसे बचाएं

अगर आप स्कॉलरशिप के माध्यम से पढ़ाई करती हैं तो विदेश से हायर एजुकेशन के साथ पैसे सेव कर सकती हैं। साथ ही आप स्कॉलरशिप के साथ-साथ अमेरिका की बेस्ट यूनिवर्सिटीज से क्वालिटी एजुकेशन भी प्राप्त कर पाएंगी। बैचलर्स डिग्री कंप्लीट करने के लिए स्कॉलरशिप एक सबसे अच्छा ऑप्शन माना जाता है।इसे जरूर पढ़ें- कनाडा में रहती हैं तो इन टिप्स की मदद से सेव करें पैसे

आप इन तरीकों से पैसों को अमेरिका में ग्रेजुएशन के समय सेव कर सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP