अमेरिका में ग्रॉसरी खरीदते समय नहीं खर्च करने पड़ेंगे ज्यादा पैसे, बस इन टिप्स को करना होगा फॉलो

अमेरिका में ग्रॉसरी खरीदते समय बहुत कंफ्यूज रहती हैं और आपको यह समझ नहीं आता है कि ग्रॉसरी खरीदते समय किस तरह से पैसे बचाएं तो आप इन टिप्स की मदद से पैसे बचा सकती हैं। 

easy ways to save money while buying groceries in america

विदेश में रहकर काम करना या पढ़ाई करना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि आपको कई चीजों का ध्यान रखना होता है फिर चाहे वह ग्रॉसरी हो या फिर आपका घर। अगर आप ग्रॉसरी खरीदते समय बहुत कंफ्यूज रहती हैं और पैसे भी बचाना चाहती हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आप ग्रॉसरी खरीदते समय पैसे बचा सकती हैं।

बहुत अधिक सामान एक बार में न खरीदें

ways to save money while buying groceries in america

ग्रॉसरी खरीदने से पहले आपको यह निर्धारित करना चाहिए। अक्सर लोग अधिक ग्रॉसरी एक बार में ही खरीद लेते हैं और इससे उनका खर्च तो अधिक होता ही है, इसके साथ में ग्रॉसरी अधिक वेस्ट भी होती है क्योंकि आपके पास अतिरिक्त सामान होता है। इसलिए आपको कभी भी बहुत अधिक ग्रॉसरी नहीं खरीदनी चाहिए।

अलग-अलग ग्रॉसरी स्टोर में कीमतों की तुलना करें

how to save money while buying groceries in america by expert

यह पता करना बहुत जरूरी है कि आप जहां से ग्रॉसरी खरीद रही हैं वह स्टोर आपको कितना महंगा या सस्ता सामान दे रहा है। अलग-अलग स्टोर में जाकर या जरूर चेक करें कि कहां पर आपको कितना ऑफर मिलेगा। फाइनेंस इंफ्लुएंसर प्रीति उप्रेती के अनुसारआप जब भी ग्रॉसरी खरीदने जाएं उससे पहले अना एक बजट जरूर बना लें। बजट बनाकर जब आप ग्रॉसरी खरीदने जाएंगी तो आपको खर्च कम होगा।(क्या होता है नॉन रेजिडेंट एक्सटर्नल अकाउंट )

ग्रॉसरी रिवॉर्ड कार्ड से स्टोर पर भुगतान करें

अमेरिका में कई ग्रॉसरी स्टोर आपको ग्रासरी रिवॉर्ड कार्ड देते हैं जिससे सुपरमार्केट में खरीदारी पर कैशबैक या पॉइंट मिलता है। इस कार्ड की मदद से आपको स्टोर टोटल ग्रॉसरी पर 3 से 6 प्रतिशत तक खर्च को कम कर देता है। कुछ रेस्तरां, गैस और होम इंप्रूवमेंट स्टोर भी इन कार्ड पर आपको डिस्काउंट देते हैं। (कैसे खोल सकती हैं आप भारत में नॉन रेजिडेंट एक्सटर्नल अकाउंट)

इसके अलावा आप ग्रॉसरी स्टोर लॉयल्टी कार्यक्रमों में शामिल होकर भी बहुत सारे पैसे बचा सकती हैं। इसके लिए बस आपको स्टोर में जाकर उनके लॉयल्टी कार्यक्रमों के लिए साइन अप करना होगा। इसमें साइन अप करने पर स्टोर आपको लॉयल्टी सदस्य के रूप में कुछ कूपन देता है जिससे आपकी ग्रॉसरी का खर्च कम हो जाएगा।

इसे ज़रूर पढ़ें-इन 5 हैक्स की मदद से अमेरिका में बचाएं पैसे

इन तरीकों से आप ग्रॉसरी खरीदते समय अमेरिका में भी पैसे बचा सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP