herzindagi
know how to open nre bank account in india in hindi

जानिए कैसे खोल सकती हैं आप भारत में नॉन रेजिडेंट एक्सटर्नल अकाउंट

अगर आप एनआरआई हैं और आपको भारत में अपने परिवार को पैसे भेजने होने होते हैं, तो आप एनआरई (नॉन रेजिडेंट एक्सटर्नल अकाउंट)अकाउंट खुलवा सकती हैं। आइए आपको इसका प्रोसेस बताते हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-05-24, 04:00 IST

भारत के अलावा किसी अन्य देश में रहने वाले भारतीय नागरिक या भारतीय मूल के लोग को एनआरआई कहते हैं। एनआरआई भारत में बैंक अकाउंट रख सकते हैं। यह अकाउंट रुपये या विदेशी मुद्रा में हो सकता है और फॉरेन करेंसी अकाउंट सिर्फ आरबीआई से मान्‍यता प्राप्‍त बैंक ही मेंटेन कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि आप कैसे एनआरई अकाउंट खुलवा सकती हैं।

बैंक से करना होता है अनुरोध

nre bank account opening

एनआरई अकाउंट उस पैसे से खुलवाया जा सकता है, जो विदेश से भारत में भेजा जाता है। जब भारत का निवासी एनआरआई बन जाता है, तो उसे बैंक को सूचना देनी पड़ती है और बैंक से अनुरोध करना होता है कि उनके मौजूदा सेविंग बैंक अकाउंट को एनआरओ अकाउंट में बदला जाए। ई टाइम्स के अनुसार, भारत में लौटने वाले एनआरई रेजिडेंट फॉरेन करेंसी अकाउंट खुलवा सकते हैं ताकि एनआरई अकाउंट में बैलेंस को इसमें होल्ड किया जा सके।

इसे जरूर पढ़ें-जानिए आखिर क्या होता है नॉन रेजिडेंट एक्सटर्नल अकाउंट

कैसे खुलवा सकती हैं आप एनआरई अकाउंट?

नॉन-रेजिडेंट एक्सटर्नल अकाउंट खुलवाने के लिए आपको कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है। आपको बैंक में एनआरई खाता खोलने के लिए पहचान प्रमाणपत्र, एनआरआई स्टेटस प्रूफ, विदेशी एड्रेस का प्रमाणपत्र और दो फोटो की जरूरत होती है।

नया अकाउंट खोलने के लिए बैंक से नॉन-रेजिडेंट एक्सटर्नल ओपन अकाउंट फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरना होगा तथा इसके साथ जरूरी केवाईसी करवानी होगी। ध्यान रखें कि आपके सभी डॉक्यूमेंट्स भारतीय बैंक की विदेशी शाखा द्वारा प्रमाणित होने चाहिए। न्यूनतम धनराशि प्राप्त होने के बाद बैंक आपका एनआरई अकाउंट खोल देता है।

इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि साधारण खाते को एनआरई अकाउंट में बदलने के लिए बैंक द्वारा कुछ शुल्क लिया जा सकता है। आप एनआरई अकाउंट बचत और फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट के रूप में खोल सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- जानिए सेविंग्स अकाउंट होल्डर की मृत्यु के बाद कैसे मिलते हैं पैसे?

इस तरह से आप भारत में एनआरई अकाउंट खोल सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।