कनाडा में रहने वालों को कई चीजों को मैनेज करना पड़ता है। जॉब से लेकर घर तक सबकुछ बहुत सोच समझकर करना चुनना पड़ता है। अगर आप कनाडा में रहती हैं और सेविंग भी करना चाहती हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप कैसे आसानी से पैसे सेव कर सकती हैं।
1)पब्लिक ट्रांसपोर्ट का यूज करें
फाइनेंस एक्सपर्ट रिया उप्रेती के अनुसार, आपको पब्लिक ट्रांसपोर्ट का यूज करना चाहिए ताकि ईंधन और पार्किंग में आप बचत कर पाएं। इसके साथ ही आपको कार पूलिंग या फिर बाइक का यूज भी कर सकती हैं ताकि आपके पैसे सेव हो। आपको कम शुल्क वाले खाते को सेलेक्ट करना चाहिए और समय पर बिलों का भुगतान करें। इसके अलावा उच्च ब्याज वाले लोन को जल्द से जल्द खत्म करने का प्रयास करना चाहिए।
2)बजट बनाएं
बजट बनाना सबसे जरूरी होता है। बजट बनाने से आपको यह पता चलती है कि आप कितना खर्च कर रही हैं और कितना सेव कर रही हैं। बजट बनाने से आप अपने खर्चों को ट्रैक कर पाएंगी।(सेविंग अकाउंट को बंद करने से पहले जानिए ये 3 जरूरी बातें)
साथ ही अपनी इनकम के अनुसार उन क्षेत्रों की पहचान कर पाएंगी जिसमें आपको खर्च अधिक हुआ है। इसके अलावा आपको ऐसी चीजों में कटौती करनी चाहिए जिन्हें प्राथमिकता देने की जरूरत नहीं है ताकि इससे आपके अनावश्यक खर्च खत्म हों।
इसे ज़रूर पढ़ें-इन 5 हैक्स की मदद से अमेरिका में बचाएं पैसे
3)स्मार्ट शॉपिंग करें
आपको कनाडा के मॉल्स में कीमतों की तुलना करके और सामान्य ब्रांडों पर कितनी छूट मिल रही है इसपर विचार करके ही शॉपिंग करनी चाहिए। इसके अलावा आप ऑनलाइन शॉपिंग करके भी पैसे बचा सकती हैं और कूपन, लॉयल्टी कार्यक्रम और कैशबैक ऑफर का इस्तेमाल करके भी पैसे बचा सकती हैं। अपने अनएक्सपेक्टेड खर्चों से बचाने के लिए आपको इमरजेंसी फंड भी बनाना चाहिए ताकि आप उसमें भी पैसे बचा सकें।
इन टिप्स की मदद से आप कनाडा में भी पैसे बचा सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों