herzindagi
cheapest colleges for post graduation in america

कम खर्च में अमेरिका के इन 5 कॉलेज से करें पोस्ट ग्रेजुएशन

देश से हर साल लाखों युवा अमेरिका में जाकर पढ़ाई करने का सपना देखते हैं। कम खर्च में अमेरिका में पढ़ाई करने के लिए आप कई कॉलेज को चुन सकती हैं। इन कॉलेज के बारे में आइए आपको बताते हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-08-12, 03:00 IST

अमेरिका (यूएसए) उन विकसित देशों में शामिल है जहां पर कई छात्र पढ़ाई करने का सपना देखते हैं। चाहे आप भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, चीन, जर्मनी, कनाडा या दुनिया के किसी अन्य हिस्से में रहते हों आपने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और कोलंबिया यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के बारे में जरूर सुना होगा और यहां पढ़ाई भी करना चाहते होंगे। चलिए आज हम आपको बताते हैं अमेरिका के उन 5 कॉलेज के बारे में जहां पर आप पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर सकती हैं। 

1)फिचबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी (Fitchburg State University)

most affordable colleges for post graduation in usa

फिचबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी में आपको स्नातक या पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए कई कार्यक्रम के ऑप्शन मिल जाएंगे। इस कॉलेज के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। इसमें एडमिशन के लिए आपको वेबसाइट पर मांगे गए डॉक्यूमेंट को सबमिट करना होगा।

यह विश्वविद्यालय अंग्रेजी में आपकी नॉलेज को भी टेस्ट करता है। आप पियर्सन टेस्ट ऑफ इंग्लिश, IELTS (इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम), TOEFL या डुओलिंगो परीक्षाओं में से अपना स्कोर कार्ड प्रस्तुत कर सकती हैं। 2023-24 के शैक्षणिक वर्ष के लिए, स्नातक या पोस्ट ग्रेजुएशन के पाठ्यक्रमों में पढ़ाई करने के लिए यहां कि ट्यूशन और अन्य अनिवार्य फीस स्वास्थ्य बीमा सहित लगभग 14 लाख रुपये है।

इसे भी पढ़ेंः Ielts की तैयारी के लिए इन टिप्स की जरूर लें मदद 

2) न्यू मैक्सिको हाइलैंड्स यूनिवर्सिटी New Mexico Highlands University

न्यू मैक्सिको हाइलैंड्स यूनिवर्सिटी वर्ष 1893 में स्थापित हुई थी। इसकी स्थापना के दौरान इसे न्यू मैक्सिको नॉर्मल स्कूल के नाम से जाना जाता था और फिर 1902 में इसका नाम न्यू मैक्सिको नॉर्मल यूनिवर्सिटी रखा गया। 

न्यू मैक्सिको हाइलैंड्स यूनिवर्सिटी में मनोविज्ञान, चिकित्सा सामाजिक कार्य, उदार कला, शारीरिक शिक्षा, सूचना विज्ञान, रसायन विज्ञान, अंग्रेजी साहित्य और बहुत कुछ सहित कई क्षेत्रों में पढ़ाई होती है। (इटली में पढ़ाई करने के हैं ढेर सारे फायदे, जानें कैसे)

इस कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए ट्यूशन और अन्य फीस लगभग 4.93 लाख रुपये तक है। स्नातक स्तर की पढ़ाई के लिए, एक छात्र को लगभग 5.30 लाख रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन फीस कोर्स पर भी निर्भर करती है। 

 इसे भी पढ़ेंः IELTS एग्जाम क्लियर किए बिना भी आप जा सकते हैं कनाडा, जानें कैसे

3)अर्कांसस स्टेट यूनिवर्सिटी (Arkansas State University)

अर्कांसस स्टेट यूनिवर्सिटी एक सार्वजनिक शोध विश्वविद्यालय है जिसकी स्थापना 1909 में हुई थी। यूजी कोर्स के लिए अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए ट्यूशन फीस 11.08 लाख रुपये से 13.95 लाख रुपये के बीच है और पीजी कोर्स के लिए फीस 9.88 लाख रुपये है।

4)डेल्टा स्टेट यूनिवर्सिटी (Delta State University)

अमेरिका में बहुत कम विश्वविद्यालय और कॉलेज जनता द्वारा वित्त पोषित हैं और यह उनमें से एक है। उम्मीदवारों के चयन के लिए स्कूल और कॉलेज में कम से कम 60 प्रतिशत से अधिक मार्क्स, अंग्रेजी की नॉलेज होनी चाहिए।(जर्मनी जाकर करनी है पढ़ाई? जानें आएगा कितना खर्च)

यूनी रैंक के अनुसार देश रैंक में 890 और विश्व रैंक में 2547 रैंक है। न्यू ग्रेट कॉलेज डील्स रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन एमबीए कार्यक्रमों में से एक के रूप में स्थान दिया गया है। यहां पर पोस्ट ग्रेजुएशन की फीस 13.9 लाख रुपये से शुरू है। 

5)कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय (California State University)

इस कॉलेज की ट्यूशन फीस 13.47 लाख रुपये है। कथित तौर पर छात्रों को प्रति वर्ष 62.61 लाख रुपये का औसत वेतन मिलता है। कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी, लॉस एंजेलिस संयुक्त राज्य अमेरिका में एक सार्वजनिक विश्वविद्यालय है, जिसकी स्थापना 1947 में हुई थी। कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी लॉस एंजिल्स में एडमिशन पाने के लिए, छात्रों को स्नातक कार्यक्रम के लिए 4.0 (85%) में से 3.0 का न्यूनतम सीजीपीए की आवश्यकता होती है।

आप इन अमेरिका के कॉलेज में कम खर्च में पढ़ाई कर सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

 

image credit- freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।