शॉपिंग बॉक्स को फेंकने की बजाए करें इन कामों के लिए इस्तेमाल

इस आर्टिकल में जानें कि आप शॉपिंग बॉक्स को फेंकने की बजाए अलग-अलग कामों के लिए कैसे यूज कर सकते हैं। 

 
diy hacks with shopping box

हम अक्सर घर में मौजूद सामान को एक समय के बाद फेंक देते हैं। अपने काम करने के बाद हमारे लिए चीजें बेकार हो जाती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप एक ही चीज को कई कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं?

जैसे दूध की थैली को आप कवर की तरह, सामान को धूल से बचाने और किसी की तरह यूज कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप शॉपिंग बॉक्स को कैसे दोबारा यूज कर सकते हैं। खास बात यह है कि इसके लिए आपको किसी भी तरह का खर्च नहीं करना पड़ेगा।

करें घर को डेकोरेट

shopping box decoration idea

शॉपिंग बॉक्स को घर के कई कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। जैसे आप बच्चों की नोटबुक आदी के संभाल कर रखने के लिए बॉक्स को खूबसूरत लुक दे सकते हैं। इससे आपबॉक्समेंकिताबें भी रख लेंगे और वो देखने में भी अच्छी लगेगी। शॉपिंग बॉक्स को सजाने के लिए आप किसी भी तरह के कलरफुल पेपर और घर में रखी डेकोरेटिव आइटम को भी यूज कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंःदूध का खाली पैकेट है बड़े काम की चीज, फेंकने के बजाए ऐसे करें इस्तेमाल

बनाएं बच्चों के लिए गेम्स

make games for children with shopping box

कार्डबोर्ड की मदद से आप घर पर ही बच्चों के गेम्स भी बना सकते हैं। जैसे आप बॉक्स को खोल कर उसके ऊपर कवर चढ़ाकर साप-सीढ़ी ड्रा कर सकते हैं। साथ ही दूसरी तरफ लूडो भी बना लें। बस अब आप बच्चों को खेलने के लिए घर में बनी गेम दे सकते हैं। उन्हें बाहर से खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

कपड़े कर सकते हैं स्टोर

store cloths in shopping box

मौसम बदलने के साथ ही हम अलमारी से कपड़ों को हटाकर कहीं और रख देते हैं। आप चाहें तो कपड़ों को स्टोर करने के लिए शॉपिंग बॉक्स भी यूज कर सकते हैं। आपको बस बॉक्स में कपड़े रखकर उसके बाद कुछ नेफ्थलीन बॉल्स डालते हैं। ऐसा करने पर आपके कपड़े बिना बदबू के आसानी से स्टोर रहेंगे।

इसे भी पढ़ेंःपुराने कपड़ों से मिनटों में बनाएं तकिया, बस फॉलो करें ये स्टेप्स

तो ये थे कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप शॉपिंग बॉक्स को कई कामों के लिए यूज कर सकते हैं। अगर आप इसके अलावा कुछ और जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik, Pinterest

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP