मानसून में बुकशेल्फ में लगने वाले कीड़ों से छुटकारा दिलाता है ये नुस्खा

इस लेख को पढ़ने के बाद बुकशेल्फ में लगने वाले कीड़ों को आप चंद मिनटों में दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।

how to get rid of booklice from naphthalene balls

मानसून के मौसम को लगभग हर कोई पसंद करता है। लेकिन मानसून में हवा में नमी होने के कारण कई तरह की परेशानियां भी होने लगती हैं। जैसे-घर से बदबू आना या फिर घर में बरसाती कीड़ों का आना।

इसी तरह मानसून के मौसम में छोटे-छोटे कीड़े बुकशेल्फ में भी लगने लगते हैं जो बुक को अंदर से खोखला कर देते हैं। कई बार ये कीड़े लकड़ी की अलमारी को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में मानसून में आपके भी बुकशेल्फ में कीड़े लगने लगे हैं तो आप उन्हें कुछ टिप्स फॉलो करके आसानी से दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।

सबसे पहले करें ये कम

easy tips to get rid of booklice in hindi

मानसून के मौसम में बुकशेल्फ में लगने वाले कीड़ों को दूर करना बहुत आसान है, लेकिन कीड़ों को भगाने से पहले आपको कुछ बातों पर ध्यान देने की ज़रूरत है। इसके लिए सबसे पहले बुकशेल्फ से एक-एक करके सभी बुक्स को निकाल लीजिए और कुछ समय के लिए धूप में रख दें। इधर आप अलमारी को अच्छे से साफ कर लें। आप चाहें तो बेकिंग सोडा या सिरका का इस्तेमाल करके भी अलमारी की सफाई कर सकते हैं।

नेफ्थलीन बॉल्स का करें इस्तेमाल

easy tips to get rid of booklice

जी हां, जिस नुस्खे के बारे में हम आपसे जिक्र कर रहे हैं उसका नाम है नेफ्थलीन बॉल्स। नेफ्थलीन बॉल्स की मदद से बुकशेल्फ में लगने वाले कीड़े कुछ दिन में भाग जाते हैं। इसके मानसून के मौसम में लगने वाले अन्य कीड़े भी दूर भाग सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले नेफ्थलीन बॉल्स को 2-3 हिस्से में फोड़ लीजिए।
  • अब सभी हिस्से को छोटे-छोटे पेपर में लपेटकर कुछ बुक्स के अंदर डाल दीजिए।
  • नेफ्थलीन बॉल्स को बुक्स में डालने के बाद अलमारी को अच्छे से बंद कर दें।
  • आप चाहें तो नेफ्थलीन बॉल्स को लिक्विड में तब्दील करके भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इस प्रक्रिया को सप्ताह में 2-3 दिन बार ज़रूर करें। इससे बुकशेल्फ में कभी की कीड़े नहीं लगेंगे।

इन चीजों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं

how to get rid of booklice naturally

ऐसा नहीं है कि मानसून के मौसम में बुक्सशेल्फ में लगने वाले कीड़ों को दूर करने के लिए सिर्फ नेफ्थलीन बॉल्स का ही इस्तेमाल कर सकते हैं। नेफ्थलीन बॉल्स के अलावा कपूर के इस्तेमाल से भी कीड़ों को दूर कर सकते हैं। इसके लिए भी आप ऊपर बताएं टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। इसके अलावा आप कुछ एसेंशियल ऑयल के इस्तेमाल से भी बुकशेल्फ से कीड़ों को दूर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Easy Hacks: नेल पेंट रिमूवर से दूर करें अपनी ये 4 परेशानियां

इन टिप्स को भी करें फॉलो

booklice during monsoon tips

मानसून में समय बुकशेल्फ में कीड़े कुछ हट तक हमारी गलतियों की वजह से लगते हैं। अगर कुछ बातों पर ध्यान दिया जाए तो काफी तह तक बुक्स में लगने वाले कीड़ों को रोका जा सकता है। जैसे-

  • अलमारी से बुक्स को निकालने के बाद उसे ठीक से बंद करें।
  • अन्य मौसम के साथ-साथ मानसून में भी बुकशेल्फ की सफाई पर ध्यान दें।
  • समय-समय पर बुक्स को निकालकर धूप में ज़रूर रखें।(बेडशीट से दुर्गन्ध को करें दूर)

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@howtomurderpests,vulcantermite)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP