herzindagi
How to resuse bucket at home

How To Reuse Bucket At Home:घर पर पड़ी है पुरानी बाल्टी तो ऐसे करें यूज

अगर आपके घर पर पुरानी पेंट की बाल्टी रखी हुई है तो आप कई तरह से उसको यूज कर सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-10-04, 11:58 IST

हमारे घर में कई सारे सामान ऐसे होते हैं जो पुराने हो चुके होते हैं और इस वजह से हम उनका यूज कभी नहीं करते हैं लेकिन कई बार हमें यह पता ही नहीं होता है कि उन पुराने सामानों को कैसे हम अपने घर में दोबारा यूज कर सकते हैं।

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे पुरानी पेंट की बाल्टी का यूज आसानी से दोबारा अपने घर में इस्तेमाल कर सकती हैं।

पुरानी पेंट की बाल्टी का ऐसे करें यूज

how to reuse paint bucket diy

अगर आपके पास पुरानी पेंट की बाल्टी है या फिर कोई ऑयल की बाल्टी है तो इसका यूज आप कई तरह से कर सकती हैं। आपको बता दें कि अगर आपके पास पेंट की बाल्टी छोटे साइज की है तो आप आसानी से उसका यूज अपने गार्डन में कर सकती हैं।

पेंट की बाल्टी का यूज आप हैंगिंग प्लांट के लिए कर सकती हैं। इसके साथ-साथ आप इसका यूज अपने कमरे या स्टोर रूम में मौजूद अतिरिक्त सामान को रखने के लिए कर सकती हैं। इसके अलावा आप इन बाल्टी से कई सारे फ्लावर पोट भी बना सकती हैं।

इसके लिए आप बाल्टी को साफ करने के बाद उसे पेंट करके सजा सकती हैं। अगर आप पेंट की बाल्टी का यूज अपने घर में स्टूल के रूप में करना चाहती हैं तो वह भी बहुत आसानी से कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:बेसन और सूजी के खाली पैकेट को फेंकने की बजाए ऐसे करें इस्तेमाल

इन सामानों की पड़ेगी जरूरत

2 रंगों के पुराने पर्दे या फिर पुरानी चादर

1 पुरानी पेंट की बाल्टी

1 डबल साइड वाला टेप1 फेविस्टिक

कैसे बनाएं स्टूल?

अगर आप पेंट की बाल्टी का यूज स्टूल बनाने के लिए करना चाहती है तो सबसे पहले आपको पेंट की बाल्टी को लेना होगा और उस के पकड़ने वाले हिस्से को हटाना होगा। हटाने के लिए आप चाकू के धार वाले हिस्से का गर्म करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

ध्यान रखें कि जब आप बाल्टी को पकड़ने वाला हिस्सा हटाएं तो धीरे-धीरे ही चाकू का यूज करें। इसके बाद आपको बाल्टी पर डबल साइड वाला टेप सीधे- सीधे लेकिन थोड़ी-थोड़ी दूर पर लगाना होगा। फिर आपको इसके ऊपर फोम शीट को लगाना होगा।

फिर सही तरह से आपको फोम को बाल्टी पर चिपकाना होगा। इसके लिए आप साधारण टेप की मदद भी ले सकती हैं। याद रखें कि आपको बाल्टी के नीचे वाले हिस्से में फोम नहीं लगाना होता है। आपको सिर्फ साधारण टेप से अच्छी तरह से बाल्टी के नीचे वाले हिस्से पर लगाना होगा।

इसे जरूर पढ़ें-शैम्पू की खाली बोतल को फेंके नहीं, ऐसे करें इस्तेमाल

इसके बाद आप बाल्टी के ढक्कन पर भी टेप की मदद से फोम को चिपका दीजिए। इसके बाद आपको एक बड़ा साइज का कपड़ा लेना होगा आप पुराना चादर या फिर दो रंगों वाले पर्दे का यूज भी कर सकती हैं। इसके बाद उस कपड़े को बाल्टी के हिसाब से कट कर लीजिए और एक गोल आकार में काट कर बाल्टी पर फेविस्टिक की मदद से पेस्ट कर दीजिए।

इसके बाद आपको बाल्टी के ढक्कन वाले हिस्से पर भी उस कलर के कपड़े को पेस्ट करना होगा। फिर इसको सूखने के लिए रख दीजिए। इसके बाद आप इसका स्टूल के रूप में यूज कर पाएंगी।

इस तरह से आसानी से आप पेंट की पुरानी बाल्टी का यूज कर सकती हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik/youtube

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।