घर में हर कमरे की अपनी एक अलग महत्ता होती है और इसलिए हर कमरे को अलग अंदाज में सजाया जाता है। मसलन, किड्स रूम और बेडरूम को सजाने का अंदाज अलग होता है। इसी तरह कई बार घरों में डार्क रूम होता है। इस तरह के कमरों में नेचुरल लाइटिंग की व्यवस्था कम होती है और फ्लोर का कलर भी थोड़ा डार्क होता है, जिसके कारण कमरे में डार्कनेस अधिक नजर आती हैं। आमतौर पर ऐसे कमरे में घर के सदस्य कम ही रहना पसंद करते हैं।
ऐसे में समझ नहीं आता कि इस तरह के डार्क रूम को किस तरह सजाया जाए कि वह देखने में भी अच्छा लगे, जिससे वहां रहने में मन लगे और उसका लुक भी अधिक ब्राइटन लगे। कई बार तो महिलाएं डार्क रूम को स्टोर रूम या फिर अतिरिक्त सामान की स्टोरेज के लिए यूज करती हैं। हालांकि डार्क रूम को ब्राइटन करना इतना भी मुश्किल नहीं है। बस जरूरत है कि आप कुछ होम डेकोर ट्रिक्स को अपनाएं। तो चलिए आज हम आपको डार्क रूम को ब्राइटन करने के कुछ आसान होम डेकोर टिप्स के बारे में बता रहे हैं-
व्हाइट कलर को करें शामिल
जब अधेरे कमरे को ब्राइटन करने की बात होती है तो इसका सबसे आसान व अच्छा तरीका है, दीवारों को व्हाइट कलर पेंट करना। दरअसल, जब आप ऐसा करती हैं तो इससे कमरे में खुद ब खुद रोशनी आती है और यह देखने भी काफी एलीगेंट लगता है।
इसे जरूर पढ़ें:घर को सजाने के लिए इन lighting decor ideas की लें मदद
वैसे जब कमरे में व्हाइट कलर को शामिल करने की बात हो तो जरूरी नहीं है कि आप सिर्फ व्हाइट कलर पेंट ही करें। आप चाहें तो रूम की अन्य एसेसरीज जैसे परदे, फर्नीचर व बिस्तर आदि में भी व्हाइट कलर यूज कर सकती हैं।
दीवारों को करें रोशन
डार्क रूम की सबसे बड़ी प्रॉब्लम होती है कि वहां पर नेचुरल लाइटिंग की व्यवस्था नहीं होती। ऐसे कमरों में अक्सर खिड़कियां नहीं होती और यह घर के कार्नर में बने होते हैं, जिसके कारण दरवाजों से भी नेचुरल लाइटिंग नहीं आती। इसलिए ऐसे कमरे को ब्राइटन करने के लिए आप pot lights से लेकर ceiling lights आदि का इस्तेमाल करें। इस तरह की लाइटिंग आपके कमरे में नेचुरल लाइटिंग की कमी को दूर करके उसे ब्राइटन करने में मदद करेगी।
ब्राइटर आर्ट की लें मदद
डार्क रूम को एक क्लासी, वाइब्रेंट लुक देने और उसे ब्राइटन करने का यह भी एक तरीका है। इसके लिए आप अपने डार्क रूम में ब्राइटर आर्ट को यूज करें। यह आपके स्पेस को ब्यूटीफुल बनाने के साथ-साथ मूड को बूस्टअप करता है। डार्क रूम में आप येलो जैसे ब्राइट कलर की पेंटिंग को दीवारों पर सजा सकती हैं।
रग्स का करें इस्तेमाल
डार्क हार्डवुड और laminate floors देखने में भले ही ब्यूटीफुल लगे, लेकिन वास्तव में यह आपके घर को थोड़ा डार्क बनाते हैं। खासतौर से कॉरिडोर आदि जगहों पर जहां पर खिड़कियां व नेचुरल लाइटिंग नहीं होतीं, वहां पर इस तरह डार्क हार्डवुड के कारण हरदम अंधेरा नजर आता है। ऐसे में घर के इस डार्क एरिया को ब्राइटन करने के लिए आप रग्स की मदद ले सकती हैं। लाइट टोन के रनर रग्स ना सिर्फ आपके फ्लोर स्पेस को खूबसूरत बनाते हैं, बल्कि इससे घर की डार्कनेस भी दूर होती है।
इसे जरूर पढ़ें:स्मॉल स्पेस के लिए यह क्रिएटिव बेड आईडियाज आएंगे काम
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों