शैम्पू की खाली बोतल को फेंके नहीं, ऐसे करें इस्तेमाल

शैम्पू की खाली बोतल को फेंकने के बजाए ढेर सारे कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसे। 

 
how to reuse shampoo bottle

बाल धोने के लिए इस्तेमाल होने वाला शैम्पू आजकल हर घर में इस्तेमाल किया जाता है। बार-बार मार्केट जाकर शैम्पू खरीदने के झंझट से बचने के लिए ज्यादातर लोग शैम्पू की बोतल खरीदना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि खाली शैम्पू की बोतल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

दरअसल हम सभी शैम्पू की बोतल खाली हो जाने के बाद उसे फेंक देते हैं जो की गलत है। खाली शैम्पू की बोतल को फेंकने के बजाए बहुत सारे कामों के लिए यूज किया जा सकता है। आइए जानते हैं शैम्पू की खाली बोतल को इस्तेमाल करने के अलग-अलग तरीकों के बारे में।

शैम्पू की बोतल से बनाएं टूथब्रश या पेन होल्डर

how to make toothbrush holder with shampoo bottle

  • शैम्पू की खाली बोतल को आप टूथपेस्ट और पेन होल्डर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। टूथब्रश होल्डर बनाने के आपको चाहिए सिर्फ खाली शैम्पू की बोतल और उसे काटने के लिए तेज धारी वाला चाकू।
  • चाकू के बजाए आप घर में मौजूद किसी और चीज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अब सावधानी से बोतल को ऊपर से काट लें। इसके बाद बोतल के एक तरफ के ऊपर के हिस्से को काटें।
  • अब आपका होल्डर तैयार है। आप इसे किसी रस्सी की मदद से या ऊपर के हिस्से में छेद करके टांग सकते हैं। टूथब्रश होल्डर को अच्छा लुक देने के लिए आप इसपर रंग करें या किसी डेकोरेटिव आइटम से सजाएं।

शैम्पू की बोतल में डालें हैंड वॉश

make hand wash with shampoo bottle

  • मार्केट में हैंड वॉश 2 तरह से मिलता है। एक बोतल में और दूसरा पैकेट में। बोतल वाला हैंड वॉश पैकेट वाले हैंड वॉश के मुकाबले महंगा पड़ता है।
  • ऐसे में आप मार्केट से पैकेट वाला हैंडवॉश लेकर उसे खाली शैम्पू की बोतल में डाल कर इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपका हैंड वॉश भी तैयार हो जाएगा और जेब पर कम भार पड़ेगा। (हैंड वॉश के लिक्विड को ऐसे करें इस्तेमाल)

लगा सकते हैं पौधा

how to make plant holder with empty shampoo bottle

  • पौधा लगाने के जरूरी ही नहीं की गमले का ही इस्तेमाल किया जाए। ऐसे में आप शैम्पू की बोतल को बीच में से काटकर उसे भी गमले की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • बोतल काटने के बाद उसमें नीचे से छोटा सा छेद जरूर करें ताकी पौधे की जड़ो तक अच्छे से हवा पहुंच सके। घर में गमला तैयार करके आप इसे घर के अंदर या बाहर कहीं भी रख सकते हैं। (छोटे से गमले में भी उगाया जा सकता है ऑरिगेनो)

इसके अलावा आप शैम्पू की बोतल को टूथब्रश होल्डर की शेप में काटकर फोन स्टैंड के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। घर में पेंट आदि कराते वक्त खाली बोतल की भी जरूरत पड़ती है। उस वक्त भी शैम्पू की बोतल बहुत काम आती हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit:Freepik/Pinterest

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP