डिटर्जेंट के पैकेट तो आप सभी के घरों में होते होंगे। कपड़े धोने से लेकर दूसरी चीजों की साफ-सफाई के लिए हमारे घरों में डिटर्जेंट का उपयोग किया जाता है। बाजार में कई ब्रांड के डिटर्जेंट आते हैं, लोग अपनी पसंद के अनुसार इसका उपयोग करते हैं। बता दें कि आप डिटर्जेंट पाउडर ही नहीं बल्कि उसके पैकेट का उपयोग कर सकते हैं। बहुत से लोग डिटर्जेंट के पैकेट को बेकार समझकर फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप इसका उपयोग कई घरेलू कामकाज के लिए कर सकते हैं। आप इसे कूड़े में फेंकने के बजाए हमारे द्वारा बताए गए रियूज आइडिया को अपनाएं और पैकेट का उपयोग करें।
पैकेट को फेंकने के बजाए उसका उपयोग छोटे छोटे प्लांट और पौधे लगाने के लिए कर सकते हैं। गार्डन में कई तरह के छोटे-छोटे पौधे और प्लांट होते हैं, साथ ही कई तरह के पौधों के बीजके लिए भी आप इन पैकेट का उपयोग कर सकते हैं। डिटर्जेंट पैकेट को रियूज करने के लिए आप उसे डायरेक्ट यूज करने से पहले साफ पानी से धो लें फिर ही इस्तेमाल करें।
बता दें कि बहुत से घरों में बड़े साइज के डिटर्जेंट के पैकेट लाए जाते हैं। इन पैकेट को बेकार न समझें, पैकेट जितना ज्यादा बड़ा हो यह उतना ही काम का होगा। आप पैकेट से डिटर्जेंट निकाल लें और उसे साफ पानी से धो लें। अब इसे डस्टबिन में सेट करके रखें। डस्टबिन के लिए मार्केट से पॉलीथिन खरीदने के बजाए आप डिटर्जेंट के पैकेट का उपयोग कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : घर पर आसानी से बनाएं दीपावली के लिए घी के दीए, जानें कैसे
डिटर्जेंट के पैकेट दूसरे पैकेट और प्लास्टिक से ज्यादा मजबूत होते हैं। आप डिटर्जेंट के पैकेट में घरों में रखी बहुत सी चीजों को रखने के लिए यूज कर सकते हैं। गांव में अक्सर डिटर्जेंट के पैकेट में घरेलू चीजें रखने और दूसरों को पैकेट में सामान भरकर देने के लिए यूज करते हैं।
आप छोटे-छोटे डिटर्जेंट पैकेट को काटकर या मोड़कर स्क्रबर की तरह उपयोग कर सकते हैं। बता दें कि गांव में आज भी लोग स्क्रबर या डिशवाश जेल का उपयोग नहीं करते हैं, वे मिट्टी, राख और पॉलीथीन से ही अपने बर्तनों की सफाई करते हैं। स्क्रबर न होने पर या ज्यादा गंदे बर्तनों को साफ करने के लिए आप डिटर्जेंट पैकेट का उपयोग कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : Reuse Tips: बच्चों का स्कूल का लंच बॉक्स हो गया है पुराना तो ऐसे करें रियूज
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: freepik, Shutterstocks
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।