herzindagi
how to grow plant without seeds and roots

Gardening Ideas: बीज या जड़ से नहीं, डाल से उगा सकते हैं ये चार पौधे

ऐसे कई सारे पेड़ पौधे हैं, जो कि बिना बीज और जड़ के भी उगते हैं। ये पौधे इतने सुंदर और खूबसूरत होते हैं, कि आपके घर को खुशबू से भर देता है, तो चलिए जानें कुछ ऐसे ही पेड़-पौधे के बारे में बताएंगे।  
Editorial
Updated:- 2023-08-25, 19:25 IST

Gardening Tips : बहुत से लोगों को गार्डनिंग का शौक होता है। वे अपने गार्डन, छत, रूफटॉप और बालकनी में कई सारे फूल पेड़ और छोटे पौधे लगाते हैं। कुछ फूल के होते हैं, तो कुछ सो पत्ते। ऐसे में बहुत से लोगों को यह भ्रम रहता है कि पेड़ पौधे से बीज और जड़ से ही उगते हैं। लेकिन आज हम आपके इस भ्रम को दूर करने वाले हैं और आपको बताएंगे कि आप डाल से भी पेड़, पौधे और बेल लगा सकते हैं। चलिए जानें कुछ पेड़, पौधे और बेल के बारे में जिसे आप डाल से भी उगा सकते हैं।

पर्पल हार्ट प्लांट

gardening ()

पर्पल हार्ट प्लांट के डाली से आप इस खूबसूरत पौधे को उगा सकती हैं। यह पौधा इतना खूबसूरत लगता है कि आप इसे अपने घर के अंदर और बाहर दोनों जगह लगा सकती हैं। इस पौधे की खास बात यह है कि आप इसे पानी के बॉटल या जार में भी लगा सकती हैं। इसके लिए आप पर्पल हार्ट की डाली काट लें और इसे गमले या पानी के बॉटल में डाल दें।

मनी प्लांट

gardening ideas

मनी प्लांट भी पर्पल हार्ट की तरह डाली से जमीन या पानी के बॉटल या जारमें लगा सकती हैं। इसके लिए आप मनी प्लांट की एक डाली तोड़ लें और इसे पानी के बॉटल या मिट्टी में लगाएं। कुछ ही दिनों में इससे जड़ आ जाएगा और आपका मनी प्लांट पानी और मिट्टी दोनों ही जगह बढ़ने लगेगा।

इसे भी पढ़ें: इस दुर्लभ पौधे के बारे में कितना जानते हैं आप 

मोगरा

mogra plant and its tips

मोगरा के पौधे को भी आप डाल से लगा सकती हैं। इसके पौधे लगाने के लिए एक मजबूत डाल को काट लें और उसे मिट्टी में लगाकर छोड़ दें। कुछ ही दिनों में आपके मोगरे में पत्ते आएंगे और आपके पौधे लग जाएंगे। बता दें कि मोगरे में खुशबूदार फूल गर्मियों में शाम के वक्त खिलते हैं।

रातरानी

gardening tips for home

रातरानी एक बेहद ही खुशबूदार पेड़ है, जिसे आप गमले और मिट्टी में डाल की मदद से लगा सकती हैं। इसके लिए आप एक मजबूत पतली रातरानी की डाली को काट लें और जमीन पर लगा दें। जमीन या गमले में डाली लगाने के बाद डाली को हिलाएं डुलाएं नहीं। नहीं तो पेड़ में जड़ नहीं आएगा। कुछ ही दिनों में जब डाल से सभी पत्ते झड़ जाएंगे तो नए पत्ते निकलेंगे जिससे आप जान पाएंगे कि आपके रातरानी के पेड़ लग चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: माली के बताए इन 4 टिप्स से फूलों से लद जाएगा आपका मोगरे का पौधा

 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock and Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।