कांच के जार में आसानी से उगा सकते हैं ये सदाबहार पौधे, जानें कैसे

अगर आप भी कांच के जार में या फिर किसी बोतल में पौधे उगाना चाहते हैं तो इन खूबसूरत पौधों को आसानी से उगा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

 

best plant to grow in jars and bottles in hindi

आजकल गार्डनिंग करना लगभग हर कोई पसंद करता है। खासकर जब भी किसी को फ्री समय मिलता है तो किचन गार्डन में खूबसूरत और सेहतमंद पौधे ज़रूर लगाते रहते हैं। कई लोग लिविंग रूम, बालकनी आदि घर के अन्य स्थान को सजाने के लिए भी छोटे-छोटे गमले में या फिर कांच के जार में पौधे लगाते रहते हैं।

लेकिन कुछ लोग ऐसे ही होते हैं तो यह नहीं जानते हैं कि कांच के जार में या अन्य बोतल में किन प्लांट्स को लगा सकते हैं और कैसे लगा सकते हैं। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे प्लांट्स और उगाने के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से कांच के जार या बीयर की बोतल में प्लांट्स उगा सकते हैं। आइए जानते हैं।

कांच के जार में उगाने वाले पौधों के नाम

plants that can grow in glass bottles

अगर आप कांच के जार में पौधों को उगाना चाहते हैं एक नहीं बल्कि कई पौधों को आसानी से उगा सकते हैं। आइए कुछ पौधों का नाम जानते हैं।

  • पीस लिली
  • स्पाइडर प्लांट
  • लकी बैम्बू
  • मनी प्लांट
  • इंग्लिश आईवी
  • डिल प्लांट
  • पुदीना
  • एलोवेरा
  • चाइव्स प्लांट
  • थाइम
  • पुदीना

कांच के जार में पौधा लगाने के लिए सामग्री

Indoor Plants You Can Grow In Jars in hindi

  • कांच का जार (चौड़ा मुंह वाला कांच का जार)
  • मिट्टी
  • बीज
  • खाद
  • पानी

कांच के जार में पौधा लगाने का तरीका

Indoor Plants You Can Grow In Jars & Bottles

कांच के जार में पुदीना, मानी प्लांट, डिल प्लांट आदि किसी भी इंडोर प्लांट्स को लगाना बहुत आसान है, लेकिन इसके लिए आपको कुछ टिप्स को फ़ॉलो करने की ज़रूरत है। जैसे-

  • सबसे पहले मिट्टी को फोड़कर एक दिन के लिए धूप में रख दें। इससे मिट्टी में कीड़े भाग जाते हैं। जंगली घास भी मर जाते हैं।
  • अगले दिन मिट्टी में 1-2 कप खाद को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। पौधों के लिए जैविक खाद का ही इस्तेमाल करें। इससे पौधे की ग्रोथ अच्छी होती है।
  • मिट्टी में खाद मिक्स करने के बाद जार के आधे भाग तक मिट्टी को डालकर बराबर कर लें।(शुगर कंट्रोल करने वाला पौधा लगाएं)
  • इसके बाद मिट्टी में लकड़ी या चम्मच से छेद करें और उस छेद में पौधे के बीज को दबाकर मिट्टी को बराबर कर लें।
  • अब फिर से कुछ मिट्टी को जार में डालकर बराबर कर लें और 1 मग पानी को डालकर छांव में रख दें।
  • जब बीज अंकुरित होने लगे तो आप कुछ समय के लिए धूप में रख सकते हैं।
  • लगभग चार से पांच सप्ताह के बाद पौधे की ग्रोथ होने लगती है।

इन टिप्स का भी रखें ध्यान

plants that can grow in glass bottles in hindi

  • पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए आप लिक्विड फ़र्टिलाइज़र का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • पौधे को तेज धूप में रखने से बचें। इसके अलावा समय-समय पानी डालना न भूलें।
  • पौधे में लगने वाले छोटे-छोटे कीड़ों को भगाने के लिए नेचुरल कीटनाशक स्प्रे का छिड़काव करते रहें।
  • कुछ प्लांट्स को आप सिर्फ जार में पानी भरकर भी उगा सकते हैं। जैसे-मनी प्लांट, लकी बैम्बू।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP