गार्डन में आजकल लगभग हर कोई ऐसे फल और फूल के पौधे लगाना पसंद करते हैं जो खूबसूरत भी और किसी न किसी रूप में सेहत के लिए फायदेमंद भी हो। इसलिए कई लोग किचन गार्डन में तुलसी का पौधा, एलोवेरा का पौधा आदि कई ऐसे पौधे होते हैं जिन्हें घर में लगाना काफी लोग पसंद करते हैं, क्योंकि यह सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं।
ऐसा ही एक पौधा है जिसके बारे में कहा जाता है कि इसके फूल से माइग्रेन की समस्या को आसानी से दूर किया जा सकता है। कई लोग इस फूल को चाय बनाने में भी इस्तेमाल करते हैं। जी हां, इस लेख में कैमोमाइल पौधे के बारे में बात हो रही है। यह एक फूल रहित पौधा है।
इस लेख में हम आपको कुछ बेहतरीन गार्डनिंग टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आसानी से किचन गार्डन में कैमोमाइल का पौधा उगा सकते हैं। आइए जानते हैं।
कैमोमाइल का पौधा लगाने के लिए सामग्री
- बीज
- खाद (जैविक खाद)
- गमला (मिट्टी का)
- पानी
कैमोमाइल पौधा का बीज कहां से खरीदें?
गार्डन में किसी भी फल-सब्जी या फूल का पौधा लगाने के लिए सही बीज का चुनाव करना बहुत ज़रूरी होता है। अगर बीज सही नहीं हो तो सभी मेहनत बेकार हो सकती है। इसलिए कैमोमाइल का पौधा लगाने के लिए सही बीज का चुनाव करना बहुत ज़रूरी होता है।(स्प्रिंग सीजन में पौधे में डालें ये 3 खाद)
कैमोमाइल पौधे का बीज खरीदने के लिए आप बीज भंडार जा सकते हैं। बीज भंडार में सस्ते और अच्छे किस्म के बीच मिल जाते हैं। बीज के लिए आप नर्सरी का भी रुख सकते हैं। नर्सरी में भी बीज अच्छे मिल जाते हैं।
कैमोमाइल का बीज लगाने से पहले करें ये काम
- कैमोमाइल के बीज को किचन गार्डन में लगाना बहुत आसान है, लेकिन बीज लगाने से पहले आपको कुछ गार्डनिंग टिप्स को फॉलो करने की ज़रूरत है। जैसे-
- जिस मिट्टी को आप बीज लगाने के लिए इस्तेमाल करने वाले हैं उसे फोड़कर 1 दिन के लिए धूप में रख दें। इससे मिट्टी में मौजूद कीड़े भाग जाते हैं। मिट्टी में मौजूद जंगली घास को भी निकाल लीजिए।
- अगले दिन 2-3 कप खाद को मिट्टी में डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब खाद युक्त मिट्टी को गमले में डालकर अच्छे से बराबर कर लें। इसके बाद गमले में कैमोमाइल पौधे के बीज लगभग 1-2 इंच गहरा दबाकर मिट्टी को बराबर कर लें।
- मिट्टी बराबर करने के बाद गमले में पानी डालना न भूलें।
- नोट: अगर आप गमले में नहीं लगाना चाहते हैं तो जिस स्थान पर बीज लगाना चाहते हैं उस जगह की मिट्टी को खोदकर एक दिन के लिए छोड़ दें। अगले दिन मिट्टी में खाद को डालकर बराबर कर लें और बीज को 1-2 इंच गहरा लगाकर पानी डाल दें।
- नोट: खाद के रूप में आप जैविक खाद का ही इस्तेमाल करें। जैविक खाद से कैमोमाइल पौधे की ग्रोथ अच्छी होती है और फूल भी अधिक खिलते हैं।
कैमोमाइल का बीज लगाने के बाद क्या करें?
गार्डन में कैमोमाइल का बीज लगाना ही काफी नहीं है। बीज लगाने के बाद भी आपको कुछ बातों पर ध्यान देने की ज़रूरत है नहीं तो बीज कभी मर सकता है। ऐसे में इन बातों का ज़रूर ध्यान रखें।
- जब तक कैमोमाइल का बीज अंकुरित नहीं हो जाता या फिर पौधा लग नहीं जाता है तब तक गमले को तेज धूप में न रखें।
- पौधे की ग्रोथ अच्छी हो इसके लिए समय-समय पर मिट्टी में जैविक खाद और पानी ज़रूर डालें।(झड़े हुए पत्तों को न समझे बेकार)
- पौधे को किसी भी कीड़ों से दूर रखने के लिए समय-समय पे कीटनाशक स्प्रे का छिड़काव करते रहें।
- लगभग 8-9 महीने बाद पौधे के फूल खिलने लगते हैं, जिसे सेहत के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
- नोट: कैमोमाइल के फूल को सेहत के लिए इस्तेमाल करने से पहले आप किसी आयुर्वेदिक एक्सपर्ट से ज़रूर विचार-विमर्श करें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों