Reuse Tips: पुराने डिब्बों के ढक्कन को फेंके नहीं, ऐसे करें इस्तेमाल

How to Reuse Plastic Containers: पुराने डिब्बों को लोग बेकार समझ कर फेंक देते हैं। इस आर्टिकल में जानें कि आप डिब्बों के ढक्कन से कैसे घर के अलग-अलग काम कर सकते हैं। 

 
ways to reuse container

How to Reuse Plastic Containers: डिब्बे एक समय के बाद पुराने हो जाते हैं और टूट जाते हैं। ऐसे में हम हम डिब्बों को तुरंत फेंक देते हैं। इसी को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे हैक्स जिनकी मदद से आफ पुराने डिब्बों को दोबारा इस्तेमाल कर पाएंगे। इससे आपको काम भी हो जाएगा और आपको ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ेगा।

डिब्बों के ढक्कन से सजाएं घर

Plastic Container reuse

डिब्बों के ढक्कन से आप घर की सजावट कर सकते हैं। आप बस ढक्कन को किसी रंग बिरंगे कागज से कवर करके घर को सजा सकते हैं। इसके अलावा आप ढक्कन में गर्म नाइफ से होल करके भी सजावट कर सकते हैं। ढक्कन पर आप अपनी मर्जी से घर में मौजूद कोई भी वेस्ट चीज से डेकोरेशन कर सकते हैं।

डिब्बों के ढक्कन को करें प्लेट की तरह इस्तेमाल

बहुत बार पुराने डिब्बे टूट जाते हैं, लेकिन ढक्कन बिल्कुल सही होते हैं। ऐसे में आप फेंकने की बजाए ढक्कन को प्लेट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। छोटे बच्चों को फ्रूट्स आदि देने के लिए डिब्बों के ढक्कन को यूज करना अच्छा ऑप्शन है।

डिब्बों के ढक्कन से बनाएं फोटो फ्रेम

Reuse Container

अगर आपका बड़ा डिब्बा टूटा है, तो आपको उसके ढक्कन से फोटो फ्रेम बना सकते हैं। फोटो फ्रेम बनाने के लिए आपको ढक्कन को कोनों से सजाना है और बीच में अपनी फोटो लगानी है।

डिब्बों के ढक्कन से बनाएं खिलौने

How to Reuse Plastic Container

डिब्बों के ढक्कन से आप खिलौने भी बना सकते हैं। बच्चे अक्सर डिस्क से खेलना पसंद करते हैं। पुराने डिब्बों के ढक्कन को आप डिस्क की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंःटूटे हुए कप को ऐसे करें रियूज

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP