DIY Idea: प्लास्टिक के पुराने डिब्बों को फेंकने के बजाए ऐसे करें यूज

DIY Idea: प्लास्टिक के पुराने और टूटे हुए डिब्बों को फेंकने के बजाए कई कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। 

 
reuse old plastic container

DIY Idea: हमारे घर में मौजूद लगभग हर एक चीज एक समय के बाद पुरानी हो जाती है। फिर चाहे कोई इलेक्ट्रिक सामान हो या रसोई में इस्तेमाल होने वाला छोटा सा डिब्बा। आपकी रसोई में भी ऐसे कई डिब्बे होंगे जिन्हें आप पुराना होने या टूट जाने की वजह से इस्तेमाल नहीं करते होंगे। ऐसे डिब्बों को आप अन्य कई कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे।

लगाएं पौधे

old container plant pot

प्लास्टिक के डिब्बे आमतौर पर बहुत मजबूत होते हैं लेकिन एक समय के बाद इनमें क्रेक आ जाते हैं। क्रेक वाले डिब्बे को आप खाना रखने के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते लेकिन इनमें पौधे लगाए जा सकते हैं। खासकर गार्डन और बालकनी में लगने वाले पौधों के लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके लिए आपको ज्यादा खर्च करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। (Vastu Tips: घर से हटा दें ये पौधे)

रखें छोटा-मोटा सामान

प्लास्टिक के टूटे डिब्बों को आप घर में मौजूद छोटा-मोटा सामान रखने के लिए भी यूज कर सकते हैं। आपको बस किसी मजबूत पेपर, ऊन या कपड़े से डिब्बे को कवर करके सुंदर लुक देना है। ऐसा करने से डिब्बा मजबूत भी हो जाएगा। अब आप इसमें घर में मौजूद छोटे-छोटे सामान को आसानी से संभाल कर रख सकते हैं।

हल्का क्रेक है तो रखें ऐसा सामान

how to resue old box

अगर आपके डिब्बे में हल्का क्रेक आया है तो आप उसमें किसी भी तरह का लिक्विड सामान तो नहीं रख पाएंगे। हालांकि आप ऐसे डिब्बों में दाल जैसी सामग्री को सुरक्षित करके रख सकते हैं। दाल क्योंकि मोटी होती है इसलिए क्रेक होने या ना होने पर रखने से कोई दिक्कत नहीं होती है।

फ्लावर पॉट

टेबल और रूम में लगाए जाने वाले फ्लावर पॉट ज्यादा लंबे अच्छे नहीं लगते हैं। वहीं कई बार हम बड़े फ्लावर पॉट के साथ छोटे पॉट भी लगाते हैं। ऐसा में आप प्लास्टिक के छोटे डिब्बों पर पेंट करके उनके अंदर आर्टिफिशियल फूलों का गुच्छा लगा सकते हैं। अट्रैक्टिव कलर वाले होममेड फ्लावर पॉट देखने में काफी अच्छे लगते हैं।

इसे भी पढ़ेंःपुराने कपड़ों से मिनटों में बनाएं तकिया, बस फॉलो करें ये स्टेप्स

तो ये थे कुछ शानदार टिप्स जिनकी मदद से आप आसानी से पुराने प्लास्टिक के डिब्बों का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप ऐसे ही किसी और खराब सामान का अन्य तरीकों से इस्तेमाल करना सीखना चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन में सवाल करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Pinterest, YouTube(Image Grab)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP