What Can I Do With Broken Tea Cups: चाय के कप अक्सर अलग-अलग कारणों की वजह से टूट जाते हैं। ऐसे में लोग कप को बेकार समझते हैं और फेंक देते हैं, जो गलत है। दरअसल हम टूटे हुए कप में चाय नहीं पी सकते, लेकिन अन्य तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।
टूटे हुए कप में लगाएं पौधें
टूटे हुए कप को आप फेंकने की बजाए गमले की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। आजकल छोटे गमले अलग-अलग तरह के मिलते हैं, जिनकी कीमत काफी ज्यादा होती है। ऐसे में अगर आप टूटे हुए कप में ही पौधे लगा लेंगे, तो आपको गमला नहीं खरीदना पड़ेगा। कप को सुंदर बनाने के लिए आप उसपर पेंट भी कर सकते हैं।
बनाएं पेन स्टैंड
टूटे हुए कप को पेन स्टैंड की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आपका कप छोटा हो तो आप उसे पेपर लगाकर बड़ा भी बना सकते हैं। पेन स्टैंड को सजाने के लिए घर में रखे स्टोन्स, पेंसिल के छिलके और पेंटिंग कलर यूज करें।
बनाएं कैंडल
टूटे हुए कप को आप कैंडल बनाने के लिए भी यूज कर सकते हैं। हैंडल जलाने के बाद नीचे बचने वाले हिस्सों को पिघलाकर टूटे हुए कप में डालें और फिर उसमें बाती डालें। कैंडल जमने के बाद आप इसे जरूरत पड़ने पर यूज कर सकते हैं।
बनाएं शोपीस
आजकल हर कोई वेस्ट सामान से बढ़िया सामान बनाकर अपने घर को सजाता है। टूटे हुए कप से भी आप खूबसूरत शोपीस तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस गीले कागज से कप नया आकार देकर पेंट करना होगा। बच्चों के स्कूल के प्रोजेक्ट्स के लिए भी यह शोपीस एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। (घर को ब्यूटीफुल बनाने के लिए इस तरह करें डेकोरेट)
कप में सामान संभाल कर रखें
इन सभी टिप्स के अलावा आप छोटे मोटे सामान को संभाल कर रखने के लिए भी टूटे हुए कप को यूज कर सकते हैं। आप चाहें तो किसी कार्डबोर्ड या पेपर की मदद से कप का ढक्कन भी बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंःअखबार की मदद से आप कर सकते हैं ढेर सारे काम, जानें कैसे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: Shutterstock, Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों