लकड़ी के फर्नीचर पर लगी दीमक को दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

अगर आपके घर में मौजूद लकड़ी के फर्नीचर में दीमक लग गए हैं, तो आप इन घरेलू उपाय को अपनाकर उन्हें दूर कर सकती हैं।

 
Can I spray vinegar on wood to kill termites

अधिकतर लोग अपने घरों में दीमक की समस्या से परेशान रहते हैं। दीमक लकड़ी के सामान जैसे अलमारी, दरवाजे, खिड़कियों, फर्नीचर, टेबल आदि को अंदर तक खोखला कर देते हैं, जिसके बाद नाहि वह फर्नीचर बैठने लायक रह जाता और न ही बेचने लायक। अगर समय रहते इसका उपाय नहीं किया जाए तो बाद में कोई भी मतलब नहीं रहता है। इस आर्टिकल में आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप इनसे छुटकारा पा सकते हैं।

दीमक को भगाने के लिए घरेलू उपाय

What is the best homemade termite killer

लकड़ी से बने सामान दीमक के लिए खाना के समान होते हैं। ये जिस स्थान पर लगते हैं वहां पर उनकी पूरी फौज इकट्ठा हो जाती है। ये जीव बरसात के मौसम में ज्यादा तेजी से सक्रिय होते हैं। ऐसे में फर्नीचर को हफ्ते में एक बार क्लीन करें। इसके साथ यह देखें कि सामान के किसी कोने पर कोई कीड़ा या गंदगी तो जमा नहीं हो रही है।

नीम के तेल से हटाए दीमक

अगर आपके घर में रखे लकड़ी के फर्नीचर लकड़ी इत्यादि में दीमक में लग गया है तो आप इसे नीम के तेल की मदद से भगा सकती हैं। इसके अलावा आप नीम की पत्ती का भी उपयोग कर सकती हैं। यह उपाय बरसाती कीड़े-मकोड़े, खटमल, कॉकरोच आदि से छुटकारा दिलाता है।

सिरका करें इस्तेमाल

How to destroy termite

दीमक को खत्म करने के लिए सिरका एक बेहतरीन उपाय है। इसके लिए एक मग में आधा पानी और 3 से 4 चम्मच सिरका डालकर उसका एक घोल तैयार करें। इसके बाद अब इस घोल को स्प्रे बोतल में कर उस जगह पर छिड़के जहां दीमक लगे हुए हैं। इस प्रोसेस को दिन में दो बार करें।

बोरिक एसिड से भगाएं दीमक

लकड़ी के फर्नीचर पर लगे दीमक को भगाने के लिए आप बोरिक एसिड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पाउडर की मदद से आप बरसाती कीड़े से भी छुटकारा पा सकती हैं। इसके लिए बोरिक एसिड को उन जगहों पर छिड़के जहां पर कीड़े लगे हैं।

करेला जूस से साफ करें दीमक

करेला जूस का सेवन सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। लेकिन क्या आपको पता है कि शरीर के बैक्टीरिया को खत्म करने वाला यह जूस दीमक को भी मार भगाता है। इसके लिए करेले को मिक्सी में पीसकर उसका लिक्विड तैयार कर लें। अब इसे स्प्रे बोतल में भरकर दीमक लगी जगह पर छिड़कें।

नमक की मदद से दीमक का करें सफाया

What is the best thing to kill termites

नमक दीमक को खत्म करने का एक बेहतरीन उपाय है। इसके लिए एक कटोरी में थोड़ा सा नमक लें। इसके बाद उसे दीमक लगे हुए जगह पर अच्छी तरह से छिड़कें।

इसे भी पढ़ें-घर की दीवारों में लग गई हैं दीमक, इन 5 घरेलू नुस्‍खों से पाएं छुटकारा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP