herzindagi
How to remove fungus from wooden Almirah

DIY Hacks: घर मौजूद इन 5 चीजों से लकड़ी के फर्नीचर को चुटकियों में करें साफ

हवा में मौजूद नमी लकड़ी को सोख सकती है, जिससे फर्नीचर फूल सकता है, सिकुड़ सकता है या दरारें पड़ सकती हैं। सफाई से अतिरिक्त नमी हट जाती है और फर्नीचर को नुकसान से बचाया जाता है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-04-19, 20:55 IST

अगर आप अपने घर पर मौजूद फर्नीचर की सफाई के लिए आसान तरीके खोज रहे हैं, तो नीचो दिए गए इन तरीकों लकड़ी के फर्नीचर को साफ कर सकते हैं, ये कई कारणों से जरूरी होता है।

धूल और गंदगी

लकड़ी के फर्नीचर पर धूल, मिट्टी और अन्य गंदगी जमा हो जाती है, जो समय के साथ फर्नीचर को खराब कर सकती है। नियमित सफाई से यह गंदगी हट जाती है और फर्नीचर नया जैसा दिखता रहता है।

नमी

हवा में मौजूद नमी लकड़ी को सोख सकती है, जिससे फर्नीचर फूल सकता है, सिकुड़ सकता है या दरारें पड़ सकती हैं। सफाई से अतिरिक्त नमी हट जाती है और फर्नीचर को नुकसान से बचाया जाता है।

What home remedy can you use to clean wood furniture

कीट

धूल और गंदगी लकड़ी के कीटों को आकर्षित कर सकती है, जो फर्नीचर को नुकसान पहुंचा सकते हैं। नियमित सफाई से इन कीटों को दूर रखने में मदद मिलती है।

दाग

खाने-पीने की चीजों, स्याही और अन्य पदार्थों से लकड़ी के फर्नीचर पर दाग लग सकते हैं। अगर इन दागों को तुरंत साफ नहीं किया जाता है, तो वे स्थायी हो सकते हैं। नियमित सफाई से दागों को हटाने में मदद मिलती है और फर्नीचर की सुंदरता बनी रहती है।

खत्म (फिनिश)

लकड़ी के फर्नीचर पर पॉलिश या अन्य फिनिश लगा होता है, जो फर्नीचर को चमकदार और सुंदर बनाता है। नियमित सफाई से फिनिश साफ रहता है और फर्नीचर की उम्र बढ़ती है।

इसे भी पढ़ें: ये पांच उपाय अपनाएं, घर के फर्नीचर को दीमक से बचाएं

What remedy can you use to clean wood furniture

लकड़ी के फर्नीचर को साफ करने के लिए, आप इन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं

लकड़ी के फर्नीचर को साफ करने के लिए, आप इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं

  • नम कपड़े से फर्नीचर को पोंछें
  • फर्नीचर पर स्प्रे करें और फिर कपड़े से पोंछ दें
  • दाग पर पेस्ट लगाकर रगड़ें
  • फर्नीचर पर स्प्रे करें 

home remedy can you use to clean wood furniture

लकड़ी के फर्नीचर को साफ करते समय, इन बातों का ध्यान रखें 

  • लकड़ी को ज़्यादा पानी से न भिगाएं, कपड़े को बार-बार धोएं। 
  • लकड़ी के फर्नीचर को चमकाने के लिए, आप इन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं, बेकिंग सोडा और तेल। 
  • लकड़ी के दरवाजों को साफ करने के लिए, आप तारपीन तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए, एक कटोरी में तारपीन का तेल लें और एक पुराना टूथब्रश लें। अब टूथब्रश की मदद से दरवाजे और खिड़कियों के कोनों आदि की सफाई करें। 

इसे भी पढ़ें: घर में रखे लहसुन की मदद से भी भगाया जा सकता है दीमक, जानें फर्नीचर को बचाने का यूनिक तरीका

लकड़ी के फर्नीचर को साफ करने के लिए कुछ सुझाव

  • नरम, सूखे कपड़े से धूल हटाएं।
  • गर्म पानी और हल्के साबुन से सफाई करें।
  • कठोर रसायनिक क्लीनर का इस्तेमाल न करें।
  • सफाई के बाद, फर्नीचर को सूखे कपड़े से पोंछ लें।
  • नियमित तौर पर फर्नीचर को पॉलिश करें।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image credit: Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।