किसी भी चीज पर दाग लगने का अर्थ है, उस चीज का लुक डल दिखाई देना। चाहें वो दिवार, कपड़ा या फिर फर्नीचर क्यों न हो। अगर इन चीजों पर दाग लग जाए तो इन्हें साइड में रख देने का मन करता है। लेकिन, अगर इन दागों को आसानी से हटा दिया जाए तो ये सामान फिर से चमक उठते हैं। घर के फर्नीचर में भी दाग लग जाए तो फर्नीचर की खूबसूरती बेकार हो जाती है। अक्सर ड्रेसिंग टेबल, लकड़ी की रैक, कुर्सी आदि पर तेल के दाग लग जाते हैं, जिसके चलते फर्नीचर गंदा लगता है। ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि आपके फर्नीचर की खूबसूरती बनी रहे, तो आप इन टिप्स की मदद से तेल के दाग को आसानी से दूर कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं।
सिरका और जैतून का तेल
सिरका बेहद ही कमाल की चीज है। इसके मदद से तो जिद्दी से जिद्दी दाग को आसानी से दूर किया जा सकता है। इससे आप लकड़ी के फर्नीचर पर लगे तेल के दाग को भी आसनी से दूर कर सकती हैं। इसके लिए आप एक बर्तन में जैतून का तेल और सिरके को अच्छे से मिक्स करके मिश्रण तैयार कर लीजिये। अब इस मिश्रण को दाग वाली जगह पर डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दीजिये। थोड़ी देर बाद इसे सॉफ्ट कपड़े की मदद से साफ कर लीजिये। आप देखेंगे की फर्नीचर से भी दाग गायब हो रहे हैं।
नमक
नमक एक ऐसी चीज है, जो हेमशा से ही किचन का एक अहम् हिस्सा है। भोजन का स्वाद बढ़ाने से लेकर कई अन्य घरेलू कामों को आसान बनाने के लिए आज भी नमक का इस्तेमाल किया जाता है। वैसे ही आप फर्नीचर पर लगे तेल के दाग को हटाने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप नमक, पानी और नींबू के कुछ बूंदों का एक घोल तैयार कर लीजिये और दाग वाली जगह पर इसका छिड़काव करके कुछ देर बाद साफ कपड़े से साफ कर दीजिये। इससे फर्नीचर एकदम चमक उठेगा।
बेकिंग सोडा
किसी भी फर्नीचर पर लगे तेल के दाग को हटाने के लिए बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप दाग वाली जगह पर बेकिंग सोडा डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दीजिये। लगभग दस से पंद्रह मिनट बाद एक साफ पकड़े की मदद से या फिर सॉफ्ट ब्रश की मदद से उसे हल्का-हल्का रगड़कर साफ कर दीजिये। इससे दाग आसानी से निकल जाएगा।
टूथपेस्ट का करें इस्तेमाल
तेल का दाग हटाने के लिए आप टूथपेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए दाग वाली जगह पर टूथपेस्ट लगाकर कुछ देर बाद सॉफ्ट हाथों से रगड़े। थोड़ी देर बाद फर्नीचर से दाग मिटते हुए आपको दिखाई देंगे। इसके अलावा आप टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा का मिश्रण तैयार करके के भी तेल के दाग हो हटाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:पति की शर्ट पर लगा लिपस्टिक का दाग कैसे छुड़ाएं
दाग हटाने के बाद
तेल के दाग को हटाने के बाद आप फर्नीचर को कुछ देर घूप में ज़रूर रखें। धूप में रखने के बाद आप दाग वाली जगह पर पॉलिश कर सकती हैं। अगर पॉलिश नहीं कर सकती हैं, तो दाग वाली जगह पर किसी किसी पेट्रोलियम जैलीसे भी एक से दो बार पॉलिश कर सकती हैं। इससे फर्नीचर चमक उठेगा।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@todayshomeowner.co,www.simplemost.com)
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों