मानसून में गर्मी से सुकून पाना एक तरफ है, लेकिन इसके कारण नमी होना एक अन्य पहलू है। नमी के कारण कमरा महकने लगता है। सीलन की बदबू आने लगती है। किसी दीवार पर सीलन आ जाए, तो हर साल उसे ठीक करने की जुगत में हम लगे रहते हैं। कपड़ों से लेकर अलमारी तक में से बदबू आती है। कई चीजों में फफूंद लग जाती है। आपके कपड़े सूखते नहीं। नमी फर्नीचर को फुला देती है। महंगे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स खराब हो सकते हैं।
यह सब नमी से होता है। अगर आपके घर की किसी दीवार या टाइल्स में नमी या गीलापन दिख रहा है, तो आप कुछ तरीकों से उसपर काबू पा सकते हैं। आज हम आपको ऐसे टिप्स बताएंगे, जो नमी को कम करने में आपकी मदद कर सकते हैं।
1. डीह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करें
डीह्यूमिडिफायर आपके घर में नमी के स्तर को कम करने के लिए प्रभावी उपकरण हैं। ये हवा से नमी निकालने का काम करते हैं, जिससे दीवारों और टाइलों पर नमी काफी हद तक कम हो सकती है। सबसे ज्यादा प्रभावित कमरों में डीह्यूमिडिफायर रखें और पानी इकट्ठा करने वाले कंटेनर को नियमित रूप से खाली करते रहें।
2. नियमित सफाई
मोल्ड और फफूंदी को बढ़ने से रोकने के लिए अपनी दीवारों और टाइलों को नियमित रूप से साफ करें। सतहों को पोंछने के लिए पानी और हल्के डिटर्जेंट के मिश्रण का इस्तेमाल करें। जिद्दी मोल्ड के लिए, पानी और सिरके का घोल या कोई खास मोल्ड क्लीनर कारगर हो सकता है। सफाई के बाद हमेशा सतहों को अच्छी तरह से सुखाएं।
इसे भी पढ़ें: Monsoon Tips: थोड़ी सी बारिश से कमरे में नहीं होगी उमस, बस अपनाएं ये 3 तरीका
3. सिलिका जेल और चारकोल
सिलिका जेल और चारकोल नमी सोखने वाले बढ़िया प्रोडक्ट्स हैं। कमरे के अलग-अलग कोनों में, खास तौर पर नमी वाली दीवारों और टाइलों के पास सिलिका जेल के पैकेट या एक्टिवेटेड चारकोल के कटोरे रखें। ये पदार्थ अतिरिक्त नमी को सोख लेंगे और उस एरिया को सूखाने में मदद करेंगे।
4. लीक और दरारों को ठीक करें
बरसात से पहले ही अपने घर की दीवारों पर बने क्रैक को ठीक कर लें। अगर आप अभी किसी तरह की दरार देख रहे हैं, तो उसकी जांच कर लें। ऐसी किसी भी दरार से पानी अंदर घुस सकता है। छत, खिड़कियों और प्लंबिंग फिक्स्चर पर ध्यान दें। इन समस्याओं को तुरंत ठीक करने से नमी जमा होने और नमी पैदा होने से रोका जा सकता है।
5. इनडोर पौधों का सही ध्यान रखें
आपके कमरे में भी अगर पौधे हैं, तो उन्हें भी समय-समय पर मेंटेन करते रहें। ध्यान रखें कि पौधे हवा को ही बेहतर नहीं करते बल्कि नमी को भी सोख सकते हैं। ऐसे कई पौधे होते हैं, जो ह्यूमिडिटी को कम करने में मदद करते हैं और कुछ नमी को बढ़ा सकते हैं। अपने कमरे में लगे पौधों को चुनें और घर के अंदर ऐसे पौधे रखें जो नमी सोख सकें। पीस लिली और बोस्टन फर्न जैसे कुछ पौधे आपके कमरे के लिए अच्छे हो सकते हैं। ये पौधे हवा से नमी सोखते हैं, इसलिए इन्हें बहुत ज्यादा पानी की आवश्यकता भी नहीं होती।
6. एग्जॉस्ट पंखे लगाएं
बाथरूम और रसोई जैसी जगहों पर एग्जॉस्ट पंखे जरूरी होते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये पंखे कमरे की गर्म हवा और ह्यूमिडिटी को बाहर फेंकने का काम करते हैं। इससे नमी का स्तर भी कम होता है। एग्जॉस्ट पंखे लगाने से नमी वाली हवा को कम करने और इसे घर के दूसरे हिस्सों में फैलने से रोकने में मदद मिल सकती है।
इसे भी पढ़ें: बाथरूम से नमी दूर करने के लिए लगाएं ये 3 पौधे
7. एयर कंडीशनिंग का उपयोग करें
एयर कंडीशनर न केवल हवा को ठंडा करते हैं बल्कि नमी के स्तर को भी कम करने में मदद करते हैं। नमी वाले मौसम में अपने एयर कंडीशनर को चलाने से घर के अंदर का वातावरण ड्राई बना रहता है। कमरे में होने वाला चिपचिपापन दूर हो सकता है। बस ध्यान रखें कि आपका एयर कंडीशनर अच्छी तरह से मेंटेन किया गया हो। समय-समय पर एसी का फिल्टर साफ करते रहें, ताकि यह अच्छी तरह से हवा फेंक से सके और अंदर की ह्यूमिडिटी को खींच सकें।
इसके अलावा, अपने घर की सफाई रोजाना करें। फर्श पर लगे फ्लोर मैट्स और कार्पेट्स को रोजाना कुछ देर के लिए एयर ड्राई करें। सफाई से भी नमी को कम करने में मदद मिलती है।
हमें उम्मीद है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों