घर की सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ घर में लगे पेड़-पौधे फूलों से घर को महकाते भी हैं, लेकिन शायद आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कुछ प्लांट्स घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ घर के वातावरण को शुद्ध भी करते हैं। आज हम आपको उन पौधो के बारे में बताएंगे जो बाथरूम से नमी दूर करने के लिए लगाए जा सकते हैं।
बाथरूम से नमी को दूर रखने के लिए आप बड़ी-बड़ी हरी पत्तियों वाले पौधे पीस लिली प्लांट को लगा सकती हैं। यह पौधा आपके घर के बाथरूम की एयर को फिल्टर कर देता है। यह प्लांट आप बाथरूम की खिड़की के पास रख सकती हैं। इसमें आपको हफ्ते में कम से कम दो बार पानी देना होगा और ऐसी जगह पर रखना होगा जहां हल्की सूरज की रोशनी आती हो। इस पौधे को आप कांच के ग्लास में भी रख सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-: पुदीने, तुलसी से लेकर खूबसूरत गुलाब तक, घर में आसानी से उगाएं ये 21 तरह के पौधे
रबर का पौधा अगर आप घर के अंदर रखती हैं तो इससे घर की हवा शुद्ध होती है। इसकी चौड़ी पत्तियां नर्म होती हैं जो आसपास के कीटाणु को भी ट्रैप कर लेती हैं। रबर प्लांट एक ऐसा पौधा है, जिसे घर में लगाना बहुत आसान होता है और यह पौधा मनी प्लांट की तरह छोटे से हिस्से से भी उगाया जा सकता है। आप रबर प्लांट को बाथरूम में रख सकती हैं। इससे बाथरूम से नमी दूर रहती है और यह पौधा घर में मौजूद हानिकारक धूल के कणों को हटाने में भी मदद करता है।
इसे जरूर पढ़ें-: घर में नहीं टिकेगी धूल अगर लगाएंगे ये पौधे
यह पौधा आपके घर के वातावरण को शुद्ध रखता है और बाथरूम में अतिरिक्त नमी होने से रोकता है। जरबेरा प्लांट को ट्रांसवाल डेजी और बार्बर्टन डेजी आदि अन्य नामों से भी जाना जाता है। गर्म वातावरण में जरबेरा डेजी के बीज अच्छी तरह उगते हैं। इसके फूल भी दिखने में बहुत सुंदर होते हैं। आप यह प्लांट अगर बाथरूम में लगाती हैं तो इससे आपके बाथरूम की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ नमी भी दूर रहेगी। जरबेरा डेजी का पौधा उगाने का सबसे अच्छा समय जनवरी-मार्च और जून-जुलाई महीने के बीच का होता है।
इन प्लांट्स को आप बाथरूम से नमी को दूर रखने के लिए रख सकती हैं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik/amazon
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।