Monsoon Tips: थोड़ी सी बारिश से कमरे में नहीं होगी उमस, बस अपनाएं ये 3 तरीका

अगर आपके घर में कूलर है, फिर आप उमस से और भी ज्यादा परेशान होंगे। क्योंकि कूलर से निकलता पानी कमरे में नमी की मात्रा को बढ़ा देता है। इसकी वजह से उमस ज्यादा होने लगती है।

 

get rid of room humidity due to rainy season

देश के लगभग कई हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है। लेकिन कई शहर ऐसे हैं, जहां बस हल्की बूंदा-बांदी और तेज हवाएं चलने के बाद फिर से धूप निकल आती है। जब अच्छे से बारिश नहीं होती है और फिर से तेज धूप निकल आती है, तो इससे मौसम उमस भरा हो जाता है।

अगर आपके घर में AC नहीं है, फिर तो इस तपती गर्मी में उमस के साथ जीना और भी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी कमरे की हो रही उमस से परेशान हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे आप बारिश के मौसम में भी उमस से परेशान नहीं होंगे।

कमरे से उमस कैसे खत्म करें?

get rid of humidity due to rainy season

  • अगर आप कमरे में कूलर चलाना चाहते हैं, लेकिन हल्की बारिश की वजह से कमरे में उमस होने लगी है, तो परेशान न हो। आप इसके लिए कुछ टिप्स फॉलो कर सकते हैं।
  • उमस से बचने के लिए आपको टेबल फैन की जरूरत होगी।
  • मार्केट में लंबे स्टैंड वाले और टेबल वाले फैन मिलते हैं।
  • अगर आपके घर में AC नहीं है, तो आपको टेबल फैन रखना चाहिए।
  • इसे आप घर की खिड़की या दरवाजे पर रखें।
  • फैन का मुंह दरवाजे के बाहर की तरफ होना चाहिए।
  • इससे अगर आपके कमरे में उमस हो रही है या कूलर की वजह से उमस हो रही है, तो टेबल फैन से कम हो जाएगी।
  • टेबल फैन कमरे की नमी को खींचकर दरवाजे के बाहर फेकेंगा।
  • कमरे से उमस कम करने का तरीका कारगर माना जाता है।

इस तरह खत्म करें उमस

  • अगर आप कमरे से उमस खत्म करना चाहते हैं, तो इसके लिए जरूरी है कि आप अपना कमरा खुला रखें। बंद कमरे में उमस ज्यादा होती है। जब हल्की बारिश होती है, तो धूप से तपी दीवारें पानी को सोख लेती हैं।
  • जिसके बाद जब वापस धूप निकलती है, तो कमरे की हवा उमस जैसी लगने लगती है। क्योंकि हवा में नमी की मात्रा अधिक हो जाती है। ऐसी स्थिति में आप कमरे को खुला ही रखें। ताकि पंखा बाहर से हवा खींच सकें।

कूलर के ये हैक्स आएंगे काम

easy hacks to get rid of room humidity due to rainy season

अगर हल्की बारिश के बाद फिर से धूप निकल आई है, तो कूलर न चलाएं। क्योंकि कूलर से निकलने वाले पानी से हवा में नमी ज्यादा हो जाती है। लेकिन अगर आप फिर भी कूलर चलाना चाहते हैं, तो इसके तीनों तरफ के दरवाजे खोल दें। साथ ही, आप कूलर का पानी वाला पंप भी बंद कर दें।

ध्यान रखें कि कूलर आपको कमरे में नहीं रखना है, आप इसे दरवाजे पर या खिड़की पर ही रखें। अगर आप कमरे में रखकर कूलर चलाएंगे, तो उमस और भी ज्यादा होगी।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit-freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP