मानसून का सीजन भरी गर्मी से राहत देता है, लेकिन इसके कारण कई सारी परेशानियां भी शुरू हो जाती हैं। उदाहरण के तौर पर घर में बहुत सारी जगह पर सीलन आ जाना, कई तरह के कीड़े-मकोड़ों का परेशान करना, जरूरत से ज्यादा उमस होना या फिर बारिश का पानी घर के अंदर आ जाना। बारिश के सीजन में तो घर में रखे मसाले, अनाज आदि में भी कीड़े लगने लगते हैं। ऐसे समय में जरूरी है कि आप अपने घर की सुरक्षा पहले से ही कर लें।
मानसून आने से पहले अगर आप भी ऐसा कुछ करना चाहती हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि ये कैसे करना है।
सबसे पहले तो दीवारों पर जहां भी इसके पहले सीलन आई थी वहां पर वाटर ट्रीटमेंट करवा लें। आप सीमेंट के साथ कोई भी वाटर ट्रीटमेंट वाला केमिकल मिलाकर दीवारों पर लगा सकती हैं। हां, ऐसा करने से पहले दीवारों पर जमा पपड़ी को हटा लें और फिर सीमेंट सूखने पर दोबारा पेंट कर लें। यह एक दिन का काम है, लेकिन इससे आपकी दीवारों में पूरे सीजन में सीलन नहीं आएगी। जहां बार-बार सीलन आती है वहां पुट्टी बदलवाने की जरूरत पड़ती है, लेकिन जहां मैनेज हो सकता है वहां वाटर ट्रीटमेंट करें।
छत पर, दीवारों पर या आस-पास जहां भी पानी रुकता है वहां पर आप मरम्मत करवा लें। प्लास्टर करवाएं या फिर चूना पुतवाएं ये आपके ऊपर निर्भर करता है।
छत पर एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन के लिए प्लास्टिक कवर लगाएं। यहां पॉलीथीन नहीं बल्कि रेन प्रोटेक्शन प्लास्टिक कवर की बात हो रही है जिससे घर की पूरी छत मानसून प्रोटेक्ट हो जाती है।
अगर आपके घर के किसी पाइप में लीकेज है, तो उसे पहले दूर कर लें। मानसून के समय ऐसा करना बहुत मुश्किल होगा। लीकेज के कारण बारिश का पानी घरों में आसानी से अंदर आ जाता है।
इसे जरूर पढ़ें- मानसून के मौसम में इन हैक्स की मदद से करें सफाई, क्लीन और स्मेल फ्री रहेगा घर
अक्सर बरसात में लकड़ी के फर्नीचर में दीमक लगने जैसी स्थिति पैदा हो जाती है। ऐसे में आपका सामान सुरक्षित रहे इसके लिए पहले ही दीमक का ट्रीटमेंट कर लें।
क्या करें?
दो कप नीम के पत्तों को तीन कप पानी, दो चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच नमक डालकर थोड़ा सा उबाल लें। अब इसे छानकर ठंडा कर लें और एक स्प्रे बॉटल में भर लें। इसे अपने लकड़ी के फर्नीचर में डालें।
पुराने फर्नीचर, सीलन से भरी दीवार, बंद कमरे, गीली चादर, गीली लकड़ी, काई या फिर फंगस की ग्रोथ से सीलन की बदबू घर में आ सकती हैं। इसका मुख्य कारण मॉइश्चर होता है और ऐसे में उन जगहों पर ह्यूमिडिटी और मॉइश्चर को रोकना होगा।
आप सबसे पहले तो अपने घर का फर्नीचर साफ रखें और स्मेल खत्म करने के लिए एक जार में चारकोल रख सकती हैं। इसके अलावा, घर में एयर डिफ्यूजर का उपयोग किया जा सकता है।
आप घर में कपूर और लौंग जला सकती हैं जिससे स्मेल चली जाए।
मानसून में कपड़े की अलमारियों में भी इस तरह की स्मेल आ जाती है। ऐसे में आप अलमारियों में एक कॉटन के कपड़े में थोड़ा सा कपूर, सूखे चावल और लौंग बांधकर रख दें।
इसके अलावा, एक कॉटन के टुकड़े में थोड़ा सा एसेंशियल ऑयल डालकर अलमारी में ऊपर की तरफ चिपका दें। इससे बदबू और सीलन दोनों से आराम मिलेगा।
इसे जरूर पढ़ें- Monsoon Skin Care: मानसून में बनी रहेगी चेहरे की सुंदरता अगर इन टिप्स को करेंगी फॉलो
अगर आपके घर में चावल, दाल, सूखी मिर्च, मूंगफली आदि में कीड़े लग जाते हैं, तो काफी नुकसान होता होगा। ऐसे में आप चाहें, तो अनाज में तेज पत्ता और लौंग रख दें। इसकी तीखी स्मेल से कीड़े नहीं आएंगे। आप इसे किसी पोटली में बांधकर भी रख सकती हैं या ऐसे भी रख सकती हैं। इस्तेमाल करते समय तेजपत्ता और लौंग हटा दें।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।