क्या आपको पता है ऑनलाइन ट्रैफिक चालान कैसे भरते हैं?

ऑनलाइन ट्रैफिक चालान भरना तो आसान होता है। जैसे ही चालान कटे आप उसकी पेमेंट कर दें, लेकिन अगर चालान ऑनलाइन आया तो? कई लोग ऑनलाइन चालान का प्रोसेस नहीं जानते हैं।

How to fill online traffic challan

गाड़ी का चालान कट जाए तो यकीनन बहुत गुस्सा आता है। हालांकि, ट्रैफिक नियम तोड़े जाएंगे, तो चालान तो भरना ही होगा। नए मोटर वेहिकल एक्ट के आने के बाद से चालान का प्रोसेस और उसकी रकम दोनों में ही बदलाव आया है। ट्रैफिक लाइट तोड़ने से लेकर पॉल्यूशन कंट्रोल एक्ट तक बहुत सारी चीजों को लेकर ट्रैफिक डिपार्टमेंट आपका चालान काट सकता है। अब ऑनलाइन चालान का चलन भी शुरू हो गया है। आपने कोई सिग्नल तोड़ा या स्पीड लिमिट को क्रॉस किया, तो सड़कों पर लगे कैमरे से आपकी नंबरप्लेट की फोटो खींच ली जाती है। इसके बाद आपको ऑनलाइन ही नोटिफाई कर दिया जाता है कि भईया आपकी गाड़ी का चालान कट गया।

ऑफलाइन चालान भरने में ज्यादा दिक्कत नहीं होती है क्योंकि आप चालान कटते ही उसका भुगतान कर सकते हैं, लेकिन ऑनलाइन चालान का क्या? मेरी पहचान के एक अंकल ने मुझसे यही सवाल किया था। उनका ऑनलाइन चालान कट गया, लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि पेमेंट कैसे की जाए। अगर आपके साथ भी ऐसी कोई समस्या है, तो चलिए आपको ऑनलाइन चालान भरने का प्रोसेस बताते हैं।

सबसे जरूरी बात

अलग-अलग शहरों के ट्रैफिक पोर्टल अलग होते हैं। सभी सरकारी स्कीम्स की तरह आपके राज्य और शहर पर निर्भर करेगा कि ऑनलाइन चालान कैसे भरा जाएगा। हालांकि, अधिकतर वेबसाइट्स का प्रोसेस एक ही होता है। एक सरकारी नेशनल वेबसाइट भी है जिसके जरिए चालान भरा जा सकता है। आप कौन सी वेबसाइट यूज कर रहे हैं, उस पर निर्भर करता है कि आपका चालान कैसे भरा जाएगा। हम यहां कुछ कॉमन स्टेप्स के बारे में बता रहे हैं जो हर वेबसाइट में एक जैसे होते हैं।

rules of traffic challan

सबसे पहले https://echallan.parivahan.gov.in/index/ में जाकर लॉगइन करें। अधिकतर लोगों को गूगल क्रोम ब्राउजर में दिक्कत होती है। आप इसकी जगह अपने राज्य की वेबसाइट भी ओपन कर सकते हैं। ई-चालान ऑनलाइन टाइप कर सर्च करें।

  • ई-चालान वेबसाइट खुलने पर Check Challan Status पर क्लिक करें।
  • यह पेज आपको तीन ऑप्शन दिखाएगा- चालान नंबर के जरिए, गाड़ी नंबर के जरिए, ड्राइविंग लाइसेंस के जरिए। Captcha भरने के साथ अपने हिसाब से ऑप्शन चुनें।
  • अगर कोई वैलिड चालान है, तो आपके सामने इन्वेस्टमेंट ऑप्शन आएंगे।
  • पेमेंट करने के बाद आपको वेरिफिकेशन का मैसेज आ जाएगा।

पेटीएम के जरिए भरें ई-चालान

एक आसान तरीका पेटीएम के जरिए ई-चालान भरना भी है। हालांकि, यह तरीका सिर्फ कुछ ही राज्यों द्वारा सपोर्ट किया जाता है। आंध्र प्रदेश, चेन्नई, फरीदाबाद, महाराष्ट्र, तेलंगाना में अगर चालान कटा है, तो आप उसे पेटीएम के जरिए भर सकते हैं।

traffic challan website

  • आपको पेटीएम में ई-चालान पेज दिख जाएगा। यह ऑप्शन वेबसाइट और एप दोनों पर ही लागू होता है।
  • पेटीएम आपको वैलिड चालान दिखाएगा। आपको ई-चालान अथॉरिटी सिलेक्ट करनी होगी। इसका ऑप्शन ड्रॉप डाउन मेनू में दिखेगा।
  • हो सकता है कि यहां भी आपसे चालान नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर या गाड़ी नंबर पूछा जाए।
  • अब आपके पास पेमेंट ऑप्शन आ जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें- रेड लाइट सिग्नल पर भी कट सकता है चालान, जानें क्यों

कुछ बातों का रखें ध्यान

  • ई-चालान कुछ दिनों के अंदर ही भर दें। अगर आप डिले करते हैं, तो आपको पेनाल्टी देनी पड़ सकती है।
  • आपके राज्य की वेबसाइट द्वारा अगर आप चालान भर रहे हैं, तो उसका प्रोसेस पहले ऑनलाइन देख लें।
  • पेमेंट के लिए यूपीआई से बेहतर नेटबैंकिंग होगा। कई बार सरकारी वेबसाइट्स से यूपीआई पेमेंट्स अटक जाती हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP