गर्मियों का सीजन आ रहा है और अब मोगरा और चमेली जैसे फूल लोगों के घरों में उगने लगेंगे। फूलों वाले इन पौधों से गार्डन की शोभा भी बढ़ती है और घर भी महक उठता है। इस मौसम में जितने फूल खिलते हैं उतने ही ज्यादा DIY ट्रिक्स भी इन फूलों के साथ किए जा सकते हैं। क्या आपने कभी मोगरे के फूलों से तेल बनाया है? इसे बनाना आसान है और अगर आपको ट्रिक पता हो तो आप कुछ ही दिनों में इसे बनाना सीख सकती हैं।
चलिए आज आपको जैस्मिन ऑयल के बारे में कुछ बातें बताते हैं और इसका DIY प्रोसेस समझाते हैं।
इसकी खुशबू सबसे अच्छी मानी जाती है। जैस्मिन ऑयल स्किन और बालों के लिए बहुत अच्छा होता है। इसी के साथ, जैस्मिन ऑयल को अरोमा थेरेपी के लिए भी अच्छा माना जाता है। कुछ रिपोर्ट्स मानती हैं कि हल्के सिरदर्द को ठीक करने के लिए भी इस तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर इसे घर पर बनाया जाए तो इसे अपने हिसाब से कस्टमाइज किया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- मोगरे के पेड़ में आएंगे ढेरों फूल बस करें ये 6 काम
अगर आपको जैस्मिन ऑयल बनाना है तो जिन भी इंग्रीडिएंट्स का यूज करें उन्हें पहले ट्राई कर लें। उदाहरण के तौर पर अगर आप जोजोबा ऑयल या ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर रही हैं तो आप उसे कुछ समय के लिए स्किन पर लगाकर रखें। ऐसे में अगर कोई रिएक्शन होना होगा तो उसका पता पहले ही चल जाएगा। इसके लिए आप इन इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करें....
इसे जरूर पढ़ें- मोगरा की चाय पीने के हैं कई बेहतरीन फायदे, आप भी जानें
इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल स्किन और बालों पर किया जाता है। आप नहाने के पानी में कुछ बूंद जैस्मिन ऑयल डालकर स्पा जैसा अहसास कर सकती हैं। इससे स्किन सॉफ्ट भी होगी।
बालों में जैस्मिन ऑयल लगाया जा सकता है, लेकिन अगर इसकी खुशबू बहुत ज्यादा लग रही है तो पहले किसी अन्य तेल को मिलाकर इसे डाइल्यूट कर लें।
इसे हमेशा एयर टाइट ग्लास जार में रखें। अगर आप इसे किसी प्लास्टिक या स्टील कंटेनर में रखेंगी तो इसके कारण ऑयल खराब हो सकता है। आपको ये ध्यान रखना होगा कि इस ऑयल में कोई प्रिजर्वेटिव नहीं है इसके लिए स्टोरिंग सही हो।
क्या आपने कभी बनाया है घर पर तेल? अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।